ऐपशहर

'तावड़ो' के लिए प्रीति झंगियानी को बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड

प्रीति झंगियानी को बेस्ट ऐक्ट्रेस और लंलित पंडित को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला...

नवभारतटाइम्स.कॉम 19 Jan 2017, 7:58 pm
तीसरे राजस्थानी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में ‘तावड़ो’ का जलवा रहा। इस फिल्म के लिए प्रीति झंगियानी को बेस्ट ऐक्ट्रेस और लंलित पंडित को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। ‘तावड़ो’ प्रीति की पहली राजस्थानी फिल्म है।14 से 18 जनवरी के बीच जयपुर में हुए फिल्म समारोह में कई इटैलियन और फ्रेंच फिल्मों की स्क्रीनिंग भी हुई।
नवभारतटाइम्स.कॉम preeti jhangianis first rajasthani film wins big at riff
'तावड़ो' के लिए प्रीति झंगियानी को बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड


समारोह में 16 जनवरी को ‘तावड़ो’ की स्क्रीनिंग हुई और लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई। फिल्म विश्लेषकों का कहना था कि यह फिल्म प्रीति झंगियानी के करियर में मील का पत्थर साबित होगी। प्रीति इस मौके पर महिला सशक्तीकरण के मुद्दे पर आयोजित एक परिचर्चा में भी शामिल हुईं।

‘तावड़ो’ की कहानी राजस्थान समेत भारत के कई हिस्सों में व्याप्त जाति व्यवस्था और एक विधवा के संघर्ष पर आधारित है। फिल्म में प्रीति का चरित्र पति की मौत के बाद गांव से छुआछूत के लिए संघर्ष करता है। फिल्म के संगीत के लिए ललित पंडित की भी काफी तारीफ हो रही है।

प्रीति ने जारी बयान में कहा, ‘मैं इस भूमिका को स्वीकार करने को लेकर बहुत ऊहापोह में थी। इसकी वजह थी कि इस रोल को करने के लिए काफी निपुणता की जरूरत थी और शूटिंग राजस्थान के अंदरूनी हिस्से में होने वाली थी। लेकिन, मैंने चुनौती स्वीकार की और मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे इसका फल भी मिला। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मैं ऐसे और फिल्मों को करने में सफल रहूंगी।’

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग