ऐपशहर

राज कुंद्रा ने उगला सच- रोजाना लाखों का लेनदेन, ऐसे पहुंचता था पर्सनल खाते में पैसा

अधिकारियों ने राज से बैंक अकाउंट में हर रोज लाखों के ट्रांजेक्शन को लेकर पूछताछ की। इस पर राज ने बताया कि फरवरी 2019 में उन्‍होंने आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई थी और हॉटशॉट्स नाम के ऐप को डेवलप किया था।

नवभारतटाइम्स.कॉम 21 Jul 2021, 9:28 pm
पॉर्न फिल्‍म केस में गिरफ्तार हुए बिजनसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर नया अपडेट सामने आया है। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने राज से काफी सवाल-जवाब किए जिसमें उन्‍होंने रोजाना लाखों के ट्रांजेक्‍शन को लेकर खुलासा किया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Raj Kundra
Raj Kundra


अधिकारियों ने राज से बैंक अकाउंट में हर रोज लाखों के ट्रांजेक्शन को लेकर पूछताछ की। इस पर राज ने बताया कि फरवरी 2019 में उन्‍होंने आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई थी और हॉटशॉट्स नाम के ऐप को डेवलप किया था।

मेनटेनेंस के लिए होता था लाखों का ट्रांजेक्‍शन

राज ने आगे बताया कि इसके बाद उन्‍होंने इस ऐप को केनरिंग नाम की कंपनी को 25 हजार डॉलर में बेच दिया था लेकिन हॉटशॉट्स ऐप के मेनटेनेंस के लिए केनरिंन कंपनी से उनकी कंपनी विआन ने टाइ-अप किया था। इसी मेनटेनेंस के लिए लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन विआन कंपनी के 13 बैंक अकाउंट्स में होता था।

यूं घुमाया जाता था पैसा

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, हॉटशॉट्स पर सब्सक्राइबर्स के जरिए होनेवाली मोटी कमाई की रकम को मेनटेंनेस के नाम पर ट्रांजेक्शन दिखाना Modus Operandy थी। मेनटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपयों का ट्रांजेक्शन यूके बेस्ड केनरिंग कंपनी से राज कुंद्रा की कंपनी के 13 बैंक अकाउंट्स में होता था। फिर कुछ सेल कंपनीज में ये पैसा घुमाया जाता था और आखिर में पैसे राज के पर्सनल बैंक अकाउंट में आ जाते थे।

जारी किया गया है एलओसी

क्राइम ब्रांच ने राज और उनकी कंपनी विआन से जुड़े सभी बैक अकाउंट्स में बड़े पैमाने पर ट्रांजेक्शन को लेकर फरेंसिक ऑडिट करने की तैयारी की है। केनरिंग कंपनी के सीईओ प्रदीप बख्शी को वॉन्‍टेड आरोपी बताते हुए एलओसी जारी किया गया है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग