ऐपशहर

राम गोपाल वर्मा कुंभ मेला को बोले 'कोरोना एटम बॉम्ब', कहा- मुस्लिमों से माफी मांगें हिंदू

कोरोना वायरस के बढ़ते मालमों के बीच फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के आयोजन पर तीखा तंज किया है। वर्मा ने कुंभ मेले को कोरोना एटम बॉम्ब का नाम दिया है और हिंदुओं से कहा है कि वे मुसलमानों से माफी मांगे।

नवभारतटाइम्स.कॉम 14 Apr 2021, 9:45 am
भारत में इस समय कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर चल रही है। रोजाना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या एक बार फिर डराने लगी है। इसके साथ ही हरिद्वार में कुंभ मेला (Kumbh Mela) का आयोजन किया जा रहा है जहां सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। फिल्म प्रड्यूसर और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने इस पर बेहद नाखुशी जताते हुए काफी सख्त टिप्पणी की है।
नवभारतटाइम्स.कॉम ram-gopal


कुंभ मेले को बोले 'कोरोना एटम बॉम्ब'
राम गोपाल वर्मा हर मुद्दे पर अपनी तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कुंभ मेले की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप जो देख रहे हैं यह कुंभ मेला नहीं बल्कि कोरोना एटम बॉम्ब है... मुझे ताज्जुब है कि इस वायरल एक्सप्लोजन के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा।'

कुंभ मेले पर फिर कसा तीखा तंज
राम गोपाल वर्मा यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने एक और तंज भरा ट्वीट करते हुए लिखा, 'बधाई हो इंडिया, लॉकडाउन को अब एक नया नाम दिया गया है 'ब्रेक द चैन'... वाह, और सभी को इस नामकरण संस्कार में इस वैधानिक चेतावनी के साथ बुलाया गया है कि कुंभ मेला ले लौटने वालों को मास्क नहीं लगाना है क्योंकि वह पहले ही अपना वायरस गंगा में धो आए हैं।'

'मुसलमानों से माफी मांगें हिंदू'
राम गोपाल वर्मा ने अपनी बात के लिए पिछले साल दिल्ली में जमात का उदाहरण देते हुए हिंदुओं से माफी मांगने की भी बात कही है। उन्होंने लिखा, 'मार्च 2020 में कोरोना को तेजी से फैलाने वाली दिल्ली की जमात बाहुबली कुंभ मेला के सामने एक शॉर्ट फिल्म जैसी थी। सभी हिंदुओं को मुस्लिमों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने यह तब किया था जब उन्हें पता नहीं था और हम यह तब कर रहे हैं जबकि हमें सबकुछ पहले से पता है।'

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग