ऐपशहर

तेलंगाना में फॉरेस्ट ऑफिसर्स की मदद के लिए रणदीप हुड्डा ने पीएम मोदी से की अपील

रणदीप हुड्डा को हम अक्सर कई समाजिक मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते हुए देखते हैं। अब उन्होंने तेलंगाना में फॉरेस्ट ऑफिसर्स की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ विडियो शेयर किए हैं।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 1 Jul 2019, 12:37 pm
ऐक्टर रणदीप हुड्डा को हम अक्सर कई समाजिक मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते हुए देखते हैं। अब रणदीप हुड्डा ने तेलंगाना में फॉरेस्ट ऑफिसर्स की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ विडियो शेयर किए हैं। इन विडियो में आप देख सकते हैं कि पेड़ लगाने के अभियान के दौरान फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी पर रूलिंग पार्टी के वर्करों द्वारा हमला कर दिया जाता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम randeep


रणदीप हुड्डा ने फॉरेस्ट ऑफिसर्स की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य राजनीतिक लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट किए हैं। रणदीप हुड्डा ने नरेंद्र मोदी, प्रकाश जावेड़कर, बाबुल सुप्रियो, हरदीप पुरी, अमित शाह को टैग करते हुए लिखा, वन विभाग का स्टाफ देश की अमूल्य संपत्ति को बचाने की कोशिश कर रहा है। जो कि भ्रष्टाचारी आपराधिक गतिविधियों से खत्म हो रही हैं।


रणदीप हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'राज्य में यूनीफॉर्म पहने किसी ऑफिसर पर अटैक करना उस राज्य पर खुद एक अटैक है। तेलांगना के कागजनगर में एक लेडी फॉरेस्ट ऑफिसर को बुरी तरह से पीटा। सरसाला गांव में पुलिस की मौजदूगी में स्थानीय विधायक के भाई और गुंडों ने उस पर हमला किया।'


एक अन्य ट्वीट में ऐक्टर ने लिखा, 'कागजनगर फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर पिछले तीन महीन से अवैध खेती रोक रही हैं। ऑफिसर पर उस समय हमला हुआ जब अपनी ड्यूटी करते हुए सरकारी ट्रैक्टर को बचाने की कोशिश कर रही थीं। उनको लाठियों से पीटा गया। ऐसी ही एक घटना राजनीतिक लोगों के सर्मथन से लोकल माफिया ने टिपेश्वर अभयारण्य में की थी।'

वहीं, रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और सारा अली खान भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 2020 में 14 फरवरी को रिलीज होगी।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग