ऐपशहर

रंगोली ने Manikarnika के को-निर्देशक कृष से कहा, कंगना को सफलता का मजा लेने दें

जहां एक तरफ 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के रिलीज़ होने के बाद फिल्म के को-डायरेक्टर कृष कंगना के खिलाफ उतर आए हैं, वहीं रंगोली ने ऐक्ट्रेस को सपॉर्ट करते हुए उन्हें (कृष) को सलाह दे डाली है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 29 Jan 2019, 11:09 am
'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही और फिल्म को फैन्स और क्रिटिक्स से जमकर तारीफें भी मिल रही हैं। हालांकि, इस फिल्म के को-डायरेक्टर कृष ने कंगना पर जहां रूड होने का आरोप लगाया, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि निर्देशन के दौरान जैसे ही कोई किरदार कंगना को स्ट्रॉन्ग होता दिखता तो कंगना उस किरदार को कट करने का दबाव बनाती थीं। कृष ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म की 70% शूटिंग की है, जबकि कंगना ने अपने निर्देशन में रानी लक्ष्मीबाई के साथ फिल्म के अन्य किरदारों को उतनी मजबूती से पेश नहीं किया गया है जैसा किया जाना था। अब हमेशा की तरह दूसरी तरफ कंगना की बहन रंगोली उनके सपॉर्ट में खड़ी हो गई हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम Rangoli-Manikarnika


हमेशा की तरह कंगना की बहन रंगोली यहां भी उनके सपॉर्ट में उतर आई हैं। रंगोली ने कृष से अनुरोध किया है कि वह उन्हें (कंगना) अपनी सफलता के इन पलों को इंजॉय करने दें।


रंगोली ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कृष, चलो मान लिया कि आपने पूरी फिल्म डायरेक्ट की है, लेकिन अब प्लीज़ शांत हो जाएं, क्योंकि कंगना अब इस फिल्म का मुख्य चेहरा बन चुकी हैं और उन्हें सफलता के इन पलों और तारीफों का मजा लेने दें। प्लीज़ उन्हें अकेला छोड़ दें। हम सबको आप पर यकीन है और अब आप अपनी सीट ग्रहण करें।'


बता दें कि 'मणिकर्णिका' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉर्म करते हुए 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसी फिल्म के साथ रिलीज़ हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे' इस रेस में बॉक्स ऑफिस पर काफी पीछे है।


निर्देशक कृष फिल्म रिलीज़ होने के बाद अब कंगना के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं कहूंगा कि यह 70 फीसदी मेरी है। मैंने रिलीज होने तक चुप्पी साधे रखी। मुझे फिल्म के लिए और पूरी टीम के लिए जिन्होंने कड़ी मेहनत की उनकी खातिर चुप रहना पड़ा। लेकिन, अगर अब मैंने इस बारे में नहीं बोला कि कंगना ने फिल्म के साथ क्या किया तो मैं अपनी सारी मेहनत पर पानी फेर दूंगा। कई लोगों ने मुझे सलाह दी कि फिल्म को मेरे हाथ से लिए जाने के बाद मुझे बोलना चाहिए। मैं कहूंगा कि मैंने जो निर्देशन किया था, वह शुद्ध सोने जैसा था। कंगना ने इसे चांदी में बदल दिया।'

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग