ऐपशहर

अलकायदा और ओसामा बिन लादेन पर बन रही फिल्म को डायरेक्ट करेंगे विशाल भारद्वाज

विशाल भारद्वाज एक विशेष तरह की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई सारी फिल्में उपन्यासों की कहानियों पर बनाईं हैं।

misskyra.com 26 Sep 2017, 10:11 pm
विशाल भारद्वाज एक विशेष तरह की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई सारी फिल्में उपन्यासों की कहानियों पर बनाईं हैं। जैसे मैकबेथ (मकबूल), ओथेलो (ओमकारा) और हैमलेट (हैदर)। इसके अलावा विशाल रस्किन बॉन्ड की 'द ब्लू अम्ब्रेला' और सुसाना की सेवन हज़्ब्ंड (सात खून माफ) के राइट्स भी खरीद चुके हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम vd


रिपोर्ट्स के अनुसार, अब विशाल 'द एक्जाइल: द स्टनिंग इनसाइड स्टोरी ऑफ ओसामा बिन लादेन ऐंड अल कायदा इन फ्लाइट' पर आधारित फिल्म का डायरेक्शन करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम ऐबटाबाद हो सकता है और इसे विशाल भारद्वाज और जंगली पिक्चर्स मिलकर प्रड्यूस करेंगे। इस किताब को कैथरीन स्कॉट-क्लार्क और एड्रियन लेवी ने लिखा है। यह किताब 9/11 के बाद के अल कायदा पर आधारित है।

किताब में 2001 के बाद के आतंकी इतिहास और उसके नेटवर्क का जिक्र किया गया है। इसमें आतंक को मिलने वाली राजनीतिक और अन्य सहायताओं को भी दर्शाया गया है। विशाल की आखिरी फिल्म रंगून बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग