ऐपशहर

जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर बड़ा संदेश देने को तैयार है 'कड़वी हवा'

नील माधब पांडा की नई फिल्म 'कड़वी हवा' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। सोशल ड्रामा आधारित इस फिल्म में जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले भंयकर नुकसान के प्रति लोगों को चेताने की कोशिश की गई है

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 31 Oct 2017, 5:51 pm
नील माधब पांडा की नई फिल्म 'कड़वी हवा' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। सोशल ड्रामा आधारित इस फिल्म में जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले भंयकर नुकसान के प्रति लोगों को चेताने की कोशिश की गई है। फिल्म को 24 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम sanjay


इस फिल्म में संजय मिश्रा और रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में हैं। संजय मिश्रा इस फिल्म में एक अंधे बुजुर्ग का किरदार निभा रहे हैं, जोकि भारत के एक रेगिस्तान में रहते हैं। रणवीर शौरी फिल्म में ओडिशा के रहने वाले हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जलवायु परिवर्तन से कैसे मौसमों में बदलाव हुए हैं और उनसे खेती पर कैसा प्रभाव पड़ा है।


इस फिल्म को दृश्यम फिल्म्स द्वारा बनाया गया है। इसके अलावा फिल्म को 64वें नैशनल फिल्म अवार्ड के लिए विशेष रूप से चुना गया है। फिल्म 24 नवंबर को रिलीज हो रही है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग