ऐपशहर

जानिये, किसने क्या कहा 'काबिल' की तारीफ में

'काबिल' की स्क्रीनिंग में रेखा, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, अनिल कपूर, सोनम कपूर, प्रेम चोपड़ा, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, उर्वशी रौतेला, ऋषि कपूर और नीतू कपूर सहित और भी सितारे पंहुचे।

संजय मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 24 Jan 2017, 2:04 pm
रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' और शाहरुख खान की 'रईस' बॉक्स ऑफिस पर घमासान मचाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों की साथ रिलीज इस साल की पहली बड़ी टक्कर है। मुंबई में आयोजित रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' की स्क्रीनिंग में पंहुचे बॉलिवुड के तमाम सितारों ने फिल्म देखने के बाद जमकर तारीफ की। इस स्क्रीनिंग में रेखा, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, अनिल कपूर, सोनम कपूर, प्रेम चोपड़ा, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, उर्वशी रौतेला, ऋषि कपूर और नीतू कपूर सहित और भी सितारे पंहुचे।
नवभारतटाइम्स.कॉम screening of the film kaabil
जानिये, किसने क्या कहा 'काबिल' की तारीफ में


'काबिल' देखने आये सभी सितारों की लगभग एक जैसी राय थी। फिल्म देखकर बाहर निकले प्रेम चोपड़ा ने 'काबिल' को फ़ैनटैस्टिक, ब्यूटिफ़ुल और ट्रेंड सेटर फिल्म कहा। वहीं नीतू कपूर ने 'काबिल' को बेहतरीन और आउटस्टैंडिंग बताते हुए फिल्म के सभी कलाकारों के काम की तारीफ की। शबाना आजमी ने 'काबिल' को ब्रिलियंट फिल्म बताते हुए कहा कि यह फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी और यह रितिक की अब तक की बेहतरीन फिल्म है। सुजैन खान ने 'काबिल' को रितिक की अब तक की बेस्ट फिल्म कहा।

अपनी फिल्म के बारे में खुद तारीफ करने से बचते हुए पापा राकेश रोशन कहते हैं कि रितिक रोशन ने इस फिल्म के बाद बतौर अभिनेता काफी ग्रोथ किया है और वह अपनी अदाकारी के स्तर को इतना ऊपर ले गए है कि लोग उनकी ऐक्टिंग की मिसाल देंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद आत्मविश्वास से लबरेज रितिक रोशन ने कहा कि वह अपनी फिल्म के बारे में खुद कुछ भी नहीं कहेंगे, अब सब कुछ दर्शक ही फिल्म देखकर तय करेंगे।
लेखक के बारे में
संजय मिश्रा
"संजय मिश्रा (Sanjay Mishra Katyani) पिछले 17 सालों से फिल्म जर्नलिस्ट हैं। साल 2006 में दूरदर्शन से एक रिपोर्टर के तौर पर अपनी शुरुआत करने के बाद, लाइव इंडिया, मी मराठी, नेटवर्क 18 हिंदी, इंडिया टीवी और न्यूज़ एक्सप्रेस जैसे न्यूज़ चैनल के साथ 10 साल सक्रिय फिल्म रिपोर्टिंग की। साल 2015 में बुक माय शो के साथ जुड़कर डिजिटल/ऑनलाइन न्यूज़ की दुनिया में कदम रखा और बीबीसी हिंदी और जागरण डॉट कॉम के साथ कार्य किया। साल 2016 से टाइम्स ऑफ इंडिया परिवार, नवभारत टाइम्स डॉट कॉम का हिस्सा बन गए। एनबीटी में 2016 से प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के रूप में कार्यरत। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय मिश्रा का जन्म और पढ़ाई-लिखाई मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में हुई।... और पढ़ें

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग