ऐपशहर

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने आर्यन खान के लिए लिखा नोट, बेल मिली तो जोड़े हाथ

आर्यन खान को जमानत (Aryan Khan Granted Bail) मिलने के बाद शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी (Shah Rukh Khan’s manager Pooja Dadlani) ने इंस्‍टाग्राम पर 'हाथ जोड़' लिए। उन्‍होंने एक प्‍यारा सा नोट भी लिखा है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 29 Oct 2021, 12:15 pm
शाहरुख खान और गौरी खान की 'मन्‍नत' पूरी हो गई है। उनके लाडले आर्यन खान को क्रूज ड्रग्‍स केस में 26 दिनों बाद जमानत (Aryan Khan Granted Bail) मिल गई है। एक इंतजार.... अब खत्‍म हुआ, क्‍योंकि 2 अक्‍टूबर की रात आर्यन को हिरासत में लिए जाने के बाद से ही शाहरुख और गौरी दुनिया के सामने आने से बच रहे थे। इस मुश्‍क‍िल घड़ी में तमाम सितारों के बीच एक शख्‍सि‍यत ऐसी भी थी, जो कोर्टरूम से लेकर NCB के दफ्तर तक एक पैर पर खड़ी रही। शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी (Shah Rukh Khan’s manager Pooja Dadlani) वकीलों के दफ्तर से कोर्ट की कार्यवाही तक 26 दिनों से दौड़ लगा रही थीं। ऐसे में जब आर्यन को बेल मिली तो पूजा ने इंस्‍टाग्राम पर 'हाथ जोड़' लिए।
नवभारतटाइम्स.कॉम ​Shah Rukh Khan’s manager Pooja Dadlani
Shah Rukh Khan’s manager Pooja Dadlani pens a note with Folded Hands After Aryan Khan gets bail


पूजा ने भेजा मेसेज, शेयर किया पोस्‍ट
बॉम्‍बे हाई कोर्ट से आर्यन खान को जमानत मिली तो पूजा ददलानी ने ही शाहरुख को तुरंत मेसेज भेजा। वकीलों की टीम के साथ दफ्तर में बैठे शाहरुख की आंखें छलक उठीं। पूजा ने इसके बाद इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर आर्यन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की, साथ ही एक नोट भी लिखा।


'सच की जीत हुई...'
पूजा ने लिखा, 'ऊपर एक भगवान है... आप सभी का प्‍यार और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। सच की जीत हुई।' इतना लिखकर पूजा ने हाथ जोड़ लिए।

'मन्‍नत' के बाहर जश्‍न और वो मुस्‍कुराता चेहरा

गुरुवार शाम आर्यन की जीत के बाद जहां शाहरुख खान के घर 'मन्‍नत' के बाहर जश्‍न का माहौल दिखाई दिया, वहीं देर शाम लीगल टीम के साथ शाहरुख की एक मुस्‍कुराती हुई तस्‍वीर भी सामने आ गई। 26 दिनों से चेहरे पर फैली मायूसी अब सिमट चुकी थी। शाहरुख को हंसता हुआ देख, उनके फैंस को भी सुकून मिला।


'न ड्रग्‍स का सेवन, न बरामदगी'बॉम्‍बे हाई कोर्ट में आर्यन को जमानत मिलने के बाद उनक लीगल टीम ने बयान जारी करते हुए कहा, 'आर्यन शाहरुख खान को आख‍िरकार बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। पहले दिन जब से उन्‍हें हिरासत में लिया गया, उनके पास से कोई बरामदगी नहीं हुई। कोई सबूत नहीं हैं। न कोई सेवन हुआ है और न ही कोई साजिश की बात साबित हुई।'

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग