ऐपशहर

शेखर सुमन ने फ‍िर की सुशांत की मौत की CBI जांच की मांग, कहा- न परिवार का सपोर्ट, न सरकार का

Shekhar Suman सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर CBI जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट करके निशारा जाहिर की है कि उन्हें किसी का सपोर्ट नहीं मिल रहा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह लड़ते रहेंगे।

नवभारतटाइम्स.कॉम 8 Jul 2020, 1:17 pm
ऐक्टर शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं। उन्होंने 'जस्टिस फॉर सुशांत' नाम का कैंपेन भी चला रखा है। वह CBI जांच की मांग कर रहे है। हालांकि अब उन्होंने ट्वीट किया है कि परिवार और सरकार का सपोर्ट न मिलने से वह निराश हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम shekhar suman


सरकार के ध्यान न देने से परेशान हैं शेखर
शेखर सुमन लिखते हैं, मुझे ऐसी कोई वजह समझ नहीं आती कि भारत सरकार को सुशांत के लिए रो रहे लाखों दिलों का जवाब नहीं देना चाहिए। हम सिर्फ निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। क्या हम ज्यादा मांग रहे हैं?

परिवार से भी सपोर्ट न मिलने की शिकायत
वहीं दूसरे ट्वीट में शेखर सुमन ने लिखा है, बहुत निराश करने वाली बात है, परिवार का सपोर्ट नहीं, राजनीति का भी सपोर्ट नहीं। हमारे आसपास चीजें अनूकूल नहीं हैं फिर भी तीन हफ्ते बाद तक हमने सुशांत को जिंदा रखा है और ऐसा करते रहेंगे। शायद यह बहुत बड़ा मूवमेंट बनेगा।


सुशांत के पिता से मिल चुके शेखर
शेखर सुमन इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि सुशांत ने आत्महत्या की है। उनका कहना है कि कम से कम वह सूइसाइड नोट छोड़कर तो गए होते। उन्हें कई चीजों पर डाउट है और वह इस मामले में सीबीआई जांच चाहते हैं। शेखर सुमन पटना जाकर सुशांत के पिता से भी मिलकर आ चुके हैं।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग