ऐपशहर

'मणिकर्णिका' के बाद अपनी फिल्म का निर्देशन करेंगी कंगना रनौत

'मणिकर्णिका' के बाद मैं अपनी फिल्म का निर्देशन करूंगी। मेरी कहानी और स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी हैं। बस मैं निर्देशन शुरू करने से पहले अपने दूसरे सभी प्रॉजेक्ट का काम पूरा करने में जुटी हूं,

संजय मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 14 Aug 2017, 10:24 am
अपने बगावती तेवर और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म 'सिमरन' के प्रमोशन के साथ-साथ अगली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग और प्रॉडक्शन के कार्य में व्यस्त हैं। 'सिमरन' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कंगना ने ऐलान किया है कि 'मणिकर्णिका' के बाद वह अपनी फिल्म का निर्देशन शुरू करेंगी।
नवभारतटाइम्स.कॉम simran star kangana ranaut to start direction after manikarnika the queen of jhansi
'मणिकर्णिका' के बाद अपनी फिल्म का निर्देशन करेंगी कंगना रनौत


कंगना पिछले कई सालों से फिल्म के लिए कहानियां और स्क्रिप्ट लिख रही हैं ...और अब जाकर उनकी कहानी फिल्म के निर्देशन के लिए पूरी तरह तैयार है। कंगना ने कहा, 'मणिकर्णिका' के बाद मैं अपनी फिल्म का निर्देशन करूंगी। मेरी कहानी और स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी हैं। बस मैं निर्देशन शुरू करने से पहले अपने दूसरे सभी प्रॉजेक्ट का काम पूरा करने में जुटी हूं, लेकिन अब यह तो तय है कि 'मणिकर्णिका' का काम खत्म होते ही अपनी फिल्म के काम में जुट जाउंगी।'

'सिमरन' में कंगना एक अलग तरह के अंदाज में नजर आएंगी। अल्हड़, बेबाक और बिंदास सिमरन को जुआं खेलने और चोरी करने की आदत है, जिसकी वजह से वह बार-बार मुसीबत में फंसती है। कंगना फिल्म में एक तलाकशुदा महिला प्रफुल पटेल का किरदार निभा रही हैं, जो लड़कों के साथ फ्लर्ट करती है। 'सिमरन' गर्व से पुरुषों से कहती हैं कि उसकी आदतें कैरक्टर फ्लो नहीं बल्कि एक आर्ट है।

'सिमरन' को टी सीरीज ने प्रड्यूस किया है और यह फिल्म 15 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म के ट्रेलर में कंगना के अलग-अलग लुक्स के साथ उन्हें बहुत बेफिक्र और बेधड़क लड़की के किरदार में दिखाने का प्रयास किया गया है।
लेखक के बारे में
संजय मिश्रा
"संजय मिश्रा (Sanjay Mishra Katyani) पिछले 17 सालों से फिल्म जर्नलिस्ट हैं। साल 2006 में दूरदर्शन से एक रिपोर्टर के तौर पर अपनी शुरुआत करने के बाद, लाइव इंडिया, मी मराठी, नेटवर्क 18 हिंदी, इंडिया टीवी और न्यूज़ एक्सप्रेस जैसे न्यूज़ चैनल के साथ 10 साल सक्रिय फिल्म रिपोर्टिंग की। साल 2015 में बुक माय शो के साथ जुड़कर डिजिटल/ऑनलाइन न्यूज़ की दुनिया में कदम रखा और बीबीसी हिंदी और जागरण डॉट कॉम के साथ कार्य किया। साल 2016 से टाइम्स ऑफ इंडिया परिवार, नवभारत टाइम्स डॉट कॉम का हिस्सा बन गए। एनबीटी में 2016 से प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के रूप में कार्यरत। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय मिश्रा का जन्म और पढ़ाई-लिखाई मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में हुई।... और पढ़ें

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग