ऐपशहर

सिंगल स्क्रीन मालिकों ने आमिर को लिखा लेटर

हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने ऐसे कई थिअटर्स को बंद होने से बचा लिया, क्योंकि इस फिल्म से इन सिंगल स्क्रीन थिअटरों को भी काफी फायदा हुआ। ऐसे में कुछ थिअटर मालिकों ने आमिर खान को चिट्ठी लिखकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।

नवभारत टाइम्स 19 Jan 2017, 10:47 am
मल्टिप्लेक्स कल्चर के बढ़ते वर्चस्व ने सिंगल स्क्रीन थिअटर्स को बहुत नुकसान पहुंचाया है। सिंगल स्क्रीन थिअटर या तो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं या फिर बंद होने की कगार पर खड़े हैं। इसके लिए काफी हद तक फिल्मों के कॉन्टेंट को भी जिम्मेदार माना जा है।
नवभारतटाइम्स.कॉम single screen theatre owners write letter to aamir khan
सिंगल स्क्रीन मालिकों ने आमिर को लिखा लेटर


कुछ समय पहले नोटबंदी की वजह से भी कई सिंगल स्क्रीन थिअटर्स पर ताला लग गया था, मगर हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने ऐसे कई थिअटर्स को बंद होने से बचा लिया, क्योंकि इस फिल्म से इन सिंगल स्क्रीन थिअटरों को भी काफी फायदा हुआ। ऐसे में कुछ थिअटर मालिकों ने आमिर खान को चिट्ठी लिखकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।

इन सिनेमाघर मालिकों ने आमिर खान को उनकी फिल्म 'दंगल' की अपार सफलता के लिए बधाई देते हुए लिखा है कि इस फिल्म के कारण इन सिनेमाघरों ने एक बार में उतने पैसे कमा लिए, जितने साल की सारी फिल्में भी उन्हें कमाकर नहीं दे पाईं। एक तरह से 'दंगल' ने इन सिनेमाघर मालिकों को राहत की सांस दिलवाई है। फिलहाल सिनेमाघर मालिकों का यह खत भी आमिर के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है, वह भी तब जबकि सिनेमाघर मालिकों ने निजी तौर पर अपने धंधे को गति देने और अपने अस्तित्व की लड़ाई को जारी रखने में पूरी मदद करने के लिए आमिर को धन्यवाद पत्र लिखा है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग