ऐपशहर

सुनील शेट्टी ने शुरू की फ्री ऑक्‍सिजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स की मुहिम, लोगों से कहा- सीधे मेसेज करिए

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्‍होंने कहा कि हम कठिन समय से गुजर रहे हैं लेकिन हमारे लोगों ने एक-दूसरे की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है जो कि उम्‍मीद की किरण है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 28 Apr 2021, 4:19 pm
बॉलिवुड ऐक्‍टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इस कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। वह फ्री ऑक्‍सिजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स उपलब्‍ध कराने की मुहिम में जुड़ गए हैं और इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Suniel Shetty
Suniel Shetty


सुनील ने लिखा, 'हम कठिन समय से गुजर रहे हैं लेकिन हमारे लोगों ने एक-दूसरे की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है जो कि उम्‍मीद की किरण है।' यही नहीं, ऐक्‍टर ने आगे लिखा, 'सभी दोस्‍तों और फैंस से अपील है कि अगर मदद की जरूरत है, अगर आप जानते हैं कि किसी को सहायता चाहिए या अगर आप इस मिशन से जुड़ना चाहते हैं तो डायरेक्‍ट मेसेज करें। प्‍लीज इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाएं और लोगों की मदद करने में हमारी मदद करें।'


ट्विंकल और अक्षय ने डोनेट किए ऑक्‍सिजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स
बता दें, हाल ही में ट्विंकल खन्‍ना और अक्षय कुमार ने 100 ऑक्‍सिजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स डोनेट किए हैं। वहीं, सलमान खान ने कोविड ड्यूटी में लगे फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे पुलिस अफसरों, बीएमसी स्‍टाफ और हेल्‍थ वर्कर्स के लिए 5 हजार फूट पैकेट्स भेजे थे।

सलमान ने भेजे फूड ट्रक्‍स

सलमान ने खुद खाने का क्‍वालिटी चेक किया था और इसके बाद खाने से भरे फूड ट्रक्‍स भेजे थे। इसमें चाय मिनरल वाटर, बिस्‍किट्स और स्‍नैक्‍स जैसी चीजें थीं। जहां कई सारे बॉलिवुड सिलेब्रिटीज कोविड-19 वैक्‍सीन लगवा चुके हैं, वहीं वे अपने फॉलोअर्स से भी वैक्‍सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग