ऐपशहर

Rocketry: आर माधवन की 'रॉकेट्री' पर फिदा हुए सुपरस्टार रजनीकांत, बोले- सबके लिए है मस्ट वॉच मूवी

आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' की काफी तारीफ की जा रही है। अब सुपरस्टार रजनीकांत ने भी फिल्म और माधवन की दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने फिल्म की तारीफ में तमिल भाषा में ट्वीट किया है।

Edited byनीरज वर्मा | नवभारतटाइम्स.कॉम 4 Jul 2022, 2:03 pm
तमिल ऐक्टर आर माधवन की हालिया रिलीज फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' हाल में रिलीज हुई है जिसकी काफी तारीफ की जा रही है। क्रिटिक्स ने फिल्म की काफी सराहना की है। कई सिलेब्रिटीज के बाद अब तमिल फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत ने दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने फिल्म के साथ ही R Madhavan की एक्टिंग और डायरेक्शन की भी सराहना की है।
नवभारतटाइम्स.कॉम rajinikanth
आर माधवन और रजनीकांत


रजनीकांत ने की दिल खोलकर तारीफ
Rajinikanth ने सोशल मीडिया पर तमिल भाषा में फिल्म की तारीफ में ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में रजनीकांत ने लिखा, 'रॉकेट्री हर व्यक्ति खासतौर पर युवाओं के लिए मस्ट वॉच मूवी है। मिस्टर पद्म भूषण जिन्होंने हमारे देश के स्पेस रिसर्च के विकास के लिए काफी कठिनाइयों का सामना किया और बलिदान दिया। नांबी नारायणन की कहानी को वास्तविक तौर पर पेश करके माधवन डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहली ही फिल्म से बेस्ट डायरेक्टर्स में शामिल हो चुके हैं। ऐसी बेहतरीन फिल्म देने के लिए मैं उनकी सराहना करता हूं और उन्हें धन्यवाद देता हूं।'

पढ़ें रिव्यू: कैसी है आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट'

क्या है नांबी नारायणन की कहानी
बता दें कि फिल्म Rocketry: The Nambi Effect इसरो के साइंटिस्ट रहे एस. नांबी नारायणन के ऊपर बनी है। नांबी को इसरो में रॉकेट इंजन के डिवेलपमेंट के काम में अपने योगदान के लिए जाना जाता है। हालांकि 1994 में नांबी के ऊपर जासूसी कर गुप्त सूचनाएं बाहर बेचने के आरोप लगे। इसके बाद नांबी काफी दिनों तक जेल में भी रहे। हालांकि बाद में इस मामले में नांबी के खिलाफ लगे आरोप साबित नहीं किए जा सके। भारत सरकार ने साल 2019 में नांबी नारायणन को पद्म भूषण से सम्मानित भी किया।
लेखक के बारे में
नीरज वर्मा

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग