ऐपशहर

सुशांत केस: नीरज और सिद्धार्थ पिठानी के बयान में इतना अंतर क्‍यों? CBI का शक गहराया

Inconsistency in Cook Neeraj And Flatmate Siddharth Pithani statement given to CBI: सीबीआई मंगलवार को सुशांत के कुक नीरज से 5वीं बार पूछताछ कर रही है, जबकि फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से चौथी बार पूछताछ हो रही है। एक ही घटना पर दोनों के बयानों में बहुत अंतर है, जिससे सीबीआई का शक गहरा रहा है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 25 Aug 2020, 2:52 pm
सुशांत सिंह राजपूत के केस में मुंबई में सीबीआई की जांच 5वें दिन भी जारी है। मंगलवार को सीबीआई की टीम एकसाथ पांच लोगों से मैराथन पूछताछ कर रही है। डीआरडीओ गेस्‍ट हाउस में संदीप श्रीधर, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, रजत मेवाती और केशव से पूछताछ हो रही है। लेकिन जैसे-जैसे सवाल-जवाब का सिलसिला बढ़ रहा है, सीबीआई की माथापच्‍ची भी बढ़ रही है। इसका बड़ा कारण है कि गवाहों के बयानों में अंतर। दरअसल, ये सभी गवाह खासकर नीरज और सिद्धार्थ एक ही घटना का अलग-अलग ब्‍योरा दे रहे हैं। जाहिर तौर पर ऐसे में शक गहरा रहा है।
नवभारतटाइम्स.कॉम page
Sushant Case: inconsistency in Cook Neeraj And Flatmate Siddharth Pithani statement to CBI


14 जून की सुबह फ्लैट पर थे ये लोग
सिद्धार्थ और नीरज के अलावा 14 जून की सुबह मौका-ए-वारदात पर स्टाफ दीपेश सावंत और केशव भी मौजूद थे। ऐसे में 13 जून और 14 जून के सच का पता इन्‍हीं के बयानों से लग सकता है। लेकिन सीबीआई को इन चारों लोगों के बयानों में भी फर्क नजर आ रहा है। सीबीआई की माथापच्‍ची यह भी है कि ये लोग अपने बयान पर स्‍थ‍िर नहीं हैं।

आमने-सामने ब‍िठाया तो एक-दूसरे पर लगाने लगे आरोप
बताया जाता है कि जब बयानों में अंतर को देखते हुए नीरज, केशव और सिद्धार्थ पिठानी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई, तो ये लोग एक-दूसरे पर ही आरोप लगाने लगे। नीरज के मुताबिक, 14 जून की सुबह सुशांत के बेडरूम का दरवाजा नहीं खुलने पर सिद्धार्थ पिठानी ने चाबी वाले को फोन किया था। जबकि पिठानी का कहना है कि उन्‍होंने बिल्‍ड‍िंग के गार्ड को फोन मिलाया था।

सिद्धार्थ बोले- चाबी वाला खुद गया, नीरज ने कहा- ऐसा नहीं था
इसी तरह नीरज का कहना है कि दरवाजा खुलने के फौरन बाद सिद्धार्थ पिठानी ने चाबीवाले से वहां से जाने के लिए कहा और इसके बाद वो कमरे में दाख‍िल हुए। जबकि सिद्धार्थ प‍िठानी का कहना है कि चाबी वाला खुद वहां से चला गया था और उसके बाद वह कमरे के अंदर गए। यदि नीरज सच कह रहा है तो यह आशंका बढ़ जाती है कि क्‍या सिद्धार्थ पिठानी को पहले से किसी अनहोनी का अंदाजा था?


नीरज बोले- ख‍िड़की की तरफ थी लाश, सिद्धार्थ बोले- दीवार की तरफ
इतना ही नहीं, सीबीआई के सवालों का जवाब देते हुए नीरज ने बताया कि जब 14 जून को ये लोग कमरे में दाखिल हुए तो सुशांत की लाश बेडरूम में पंखे से ख‍िड़की की तरफ मुंह कर के लटकी थी। जबकि इसी सवाल के जवाब में सिद्धार्थ पिठानी का कहना है कि लाश दीवार की तरफ थी।

सिद्धार्थ बोले- मैं घबराया हुआ था, नीरज बोले- वह सामान्‍य थे
जब सीबीआई ने पूछा कि 14 जून की सुबह जब सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला, तो आपको क्‍यों लगा कि इसे तोड़ने की जरूरत है? इस पर नीरज ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था और वह घबरा गए थे। सीबीआई ने सवाल किया कि जब आपने सिद्धार्थ पिठानी को यह बात बताई तो उनका व्‍यवहार कैसा था? इसके जवाब में नीरज ने कहा कि वह सामान्‍य थे और शांत थे। दूसरी ओर, जब यही सवाल जब सिद्धार्थ पिठानी से किया गया, तो उन्‍होंने जवाब दिया कि वह बहुत घबरा गए थे।

सच और इंसाफ की राह तकता देश
जाहिर तौर पर सीबीआई की टीम बयानों में इसी अंतर की वजह से इन दोनों से लगातार चौथे और पांचवें दिन पूछताछ कर रही है। सच सीबीआई भी जानना चाहती है और देश भी। उम्‍मीद यही है कि जल्‍द ही जांच पूरी होगी और सुशांत को इंसाफ मिलेगा।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग