ऐपशहर

AIIMS की रिपोर्ट से नाखुश सुशांत की फैम‍िली ने CBI डायरेक्‍टर से कहा- नई फरेंसिक टीम करे जांच

Sushant Family Lawyer Vikas Singh Demand A Fresh Forensic Team To Look Into Matter: विकास सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि उन्‍होंने सीबीआई डायरेक्‍टर को लेटर लिखा है और मामले की जांच नई फरेंसिक टीम से कराने की मांग की है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Oct 2020, 7:56 pm
सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच कर रही एम्स के फरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी। टीम ने फाइनल रिपोर्ट में बताया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या के कारण हुई है। हालांकि, सुशांत का परिवार इस बात को मानने से इनकार कर रहा है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Sushant Family Lawyer Vikas Singh
Sushant Family Lawyer Vikas Singh


सुशांत की फैमिली के वकील विकास सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा, 'मैंने सीबीआई डायरेक्‍टर को लेटर लिखा है और मामले की जांच नई फरेंसिक टीम से कराने की मांग की है।'


कूपर हॉस्पिटल की रिपोर्ट्स को देखे नई टीम
सिंह ने आगे कहा, 'नई टीम कूपर हॉस्पिटल की बनाई रिपोर्ट्स को देखे और बताए कि कूपर हॉस्पिटल की राय सही है या नहीं। नई टीम देखे कि सुशांत की मौत आत्‍महत्‍या है या यह मर्डर है या उसका गला घोंटा गया है।'


क्‍या बिना जानकारी के सुशांत को देती थीं ड्रग्‍स
वकील ने कहा, 'रिया को जमानत दी गई है, वह उसके खिलाफ ड्रग्‍स केस के मामले में है जो कि मेरे हिसाब से काफी कमजोर है। असल सवाल यह है कि क्‍या सुशांत को रिया बिना उनकी जानकारी के ड्रग्‍स देती थीं। क्‍या उन्‍होंने इस बारे में डॉक्‍टरों को बताया जिनके पास वह सुशांत को ट्रीटमेंट के लिए लेकर गई थीं।'

एम्‍स के एक्‍सपर्ट्स ने मर्डर से किया इनकार
बता दें, इससे पहले एम्स के एक्सपर्ट पैनल के हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने सुशांत का गला दबाकर मारे जाने की किसी भी संभावना से इनकार किया था। गुप्ता ने बताया था, 'हमने अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार कर ली है। यह पूरी तरह से फांसी लगाए जाने और आत्महत्या का मामला है। सुशांत की बॉडी पर फांसी के अलावा कोई अन्य चोट के निशान नहीं थे। मृतक की बॉडी या कपड़ों पर भी कोई संघर्ष/हाथापाई के निशान भी नहीं पाए गए हैं।'

फांसी लगाने के कारण गर्दन पर बना निशानएम्स के 7 फरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने अपनी जांच के बारे में सीबीआई की टीम से लंबी चर्चा की थी। डॉक्टर गुप्ता ने आगे बताया था, 'सुशांत की बॉडी में बॉम्बे फरेंसिक साइंस लैब या एम्स की टॉक्सिकोलॉजी लैब को कोई भी जहरीला या नशीला पदार्थ नहीं मिला है। गर्दन पर मिला पूरा निशान फांसी लगाने के कारण बना है।' इससे पहले सुशांत का पोस्टमॉर्टम करने वाले कूपर हॉस्पिटल के पैनल ने भी सुशांत की मौत को आत्महत्या ही बताया था।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग