ऐपशहर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उनका स्‍कूल दुखी, हिंदी टीचर ने शेयर कीं यादें

ऐक्‍टर के समय में उनके स्‍कूल की वाइस-प्रिंसिपल ने बताया कि वे विश्‍वास नहीं कर पा रहे हैं कि सुशांत की मौत की बात सही है। उन्‍होंने बताया कि सुशांत का नेचर खुश रहने वालों में से था और वह अच्‍छा स्‍पॉर्ट्स प्‍लेयर था।

नवभारतटाइम्स.कॉम 15 Jun 2020, 10:50 am
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से न सिर्फ उनके परिवार और बॉलिवुड से जुड़े लोग दुखी हैं बल्कि देशभर में उनके करोड़ों फैंस भी इस खबर से हैरान हैं। उन्‍हें पटना में उनके स्‍कूल और दिल्‍ली टेक्‍निकल यूनिवर्सिटी में काफी पसंद किया जाता था और वे सब भी अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput


ऐक्‍टर के समय में उनके स्‍कूल की वाइस-प्रिंसिपल ने बताया कि वे विश्‍वास नहीं कर पा रहे हैं कि सुशांत की मौत की बात सही है। उन्‍होंने बताया कि सुशांत का नेचर खुश रहने वालों में से था और वह अच्‍छा स्‍पॉर्ट्स प्‍लेयर था। वह उन लोगों में से नहीं था जो आसानी से हार मान ले।

नहीं हो सकती नुकसान की भरपाई
वाइस प्रिंसिपल ने आगे कहा कि सुशांत ने दूसरे स्‍टूडेंट्स के लिए बड़े सपने देखने और असंभव को संभव बनाने का उदाहरण पेश किया था। इस नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती है।

हिंदी टीचर ने क्‍या कहा?
वहीं, सुशांत की हिंदी टीचर ने बताया, 'मैंने सुशांत को 9वीं और 10वीं क्‍लास में पढ़ाया था। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि जोश से भरा लड़का जो सभी को हंसाता था, वह ऐसा भी कुछ कर सकता है।'


सुशांत के स्‍टेप्‍स पर चली
उसी स्‍कूल की पढ़ी हुई दीपाली गौतम, जिन्होंने 'सुपर 30' से बॉलिवुड डेब्‍यू किया, ने कहा कि यह उनके लिए पर्सनल लॉस जैसा है। उन्‍होंने कहा कि वह हमेशा सुशांत को पसंद करती रहीं और उनके स्‍टेप्‍स पर चलीं। दीपाली के मुताबिक, निराशा के समय में सुशांत की सफलता ही उन्‍हें लड़ने और आगे बढ़ने के लिए इंस्‍पायर करती थी।

पॉप्‍युलर ऐक्‍टर ही नहीं, स्‍टूडेंट भी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत की ही यूनिवर्सिटी की स्‍टूडेंट ने उनकी याद में प्रेयर मीट ऑर्गनाइज करने की प्‍लानिंग की है। यूनिवर्सिटी ने भी ऐक्‍टर की मौत पर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया, 'यूनिवर्सिटी परिवार शॉक्ड है और अचानक सुशांत की मौत से दुखी है जो कि 2003 बैच का मकैनिकल इंजिनियरिंग का स्‍टूडेंट था। वह न सिर्फ पॉप्‍युलर ऐक्‍टर था बल्कि DTU-DCE का भी पॉप्‍युलर स्‍टूडेंट था।'

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग