ऐपशहर

सुशांत केस में CBI दर्ज करेगी धारा 302 के तहत हत्‍या का केस? श्‍वेता सिंह कीर्ति ने कहा- ग्रेट न्‍यूज!

Sushant sister shweta said CBI to file a case under SECTION 302 what a great news:सुशांत की बहन श्वेता ने ट्वीट करते हुए एक बड़े अपडेट की ओर इशारा किया है। उन्होंने लिखा है सुशांत केस में CBI दर्ज करेगी धारा 302 के तहत हत्‍या का केस।

नवभारतटाइम्स.कॉम 1 Oct 2020, 4:05 pm
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को महीनों गुजर चुके हैं और अब तक रहस्य बने इस मामले में ऐसा लग रहा है कि जल्द ही कुछ बड़ा अपडेट सामने आ सकता है। इस केस की जांच इस वक्त सीबीआई कर रही है और अब जो लेटेस्ट खबर सामने आ रही है हैरान करने वाला है। खबर है कि सीबीआई इस केस में धारा 302 के तहत यानी हत्‍या का केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, यहां यह भी बता दें कि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
नवभारतटाइम्स.कॉम sushant singh rajput
sushant singh rajput


सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के एक ट्वीट ने इस सोशल मीडिया पर इस खबर को और हवा दे दी है। श्वेता ने ट्वीट कर लिखा है, 'सीबीआई धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने जा रही है, शानदार खबर। श्वेता ने अपने ट्वीट में #Revolution4SSR को हैशटैग किया है।


यहां यह भी बता दें कि हत्या के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 को सबसे अधिक गंभीर और मजबूत माना जाता है और इस सजा के तहत मुजरिम के लिए मृत्यु दंड या फिर आजीवन कारावास जैसी सजा है।


श्वेता ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने सीबीआई पर भरोसे की बात कही है। श्वेता ने ट्वीट किया है, हमें सीबीआई पर भरोसा है, हम सच से बस इंच भर दूर हैं! आने वाले दिन अहम है... हमें कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। बहुत आशावान हूं। मुझे पता है कि ईश्वर जरूर हमारे साथ हैं। हम इसे #Revolution4SSR कह रहे हैं क्या आप हमारे साथ हैं?

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग