ऐपशहर

अब सुशांत के स्टाफ से होगी पूछताछ, ईडी ऑफिस पहुंचे मेंबर्स

Sushant singh rajput death case: सुशांत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लोगों से पूछताछ कर रहा है ताकि सच्चाई सामने आ सके। अब ईडी ने पूछताछ के लिए सुशांत के स्टाफ मेंबर्स को बुलाया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 14 Aug 2020, 4:22 pm
सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच आगे बढ़ रही है और रोजाना नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी अपने स्तर से जांच कर रहा है। ईडी रिया चक्रवर्ती और फैमिली के साथ सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।
नवभारतटाइम्स.कॉम सुशांत केस में ईडी की पूछताछ
सुशांत केस में ईडी की पूछताछ


ईडी ने अब सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ मेंबर्स को तलब किया है। शुक्रवार को ऐक्टर के स्टाफ मेंबर रजत मेवाती और दीपेश ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं। बता दें कि दीपेश वही व्यक्ति है जिसने सुशांत की बॉडी सबसे पहले देखी थी। रजत मेवाती और दीपेश के अलावा आईसीआईसीआई बैक की कर्मचारी ईशा कुमारी भी ईडी के दफ्तर पहुंची हैं।


इससे पहले गुरुवार को ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जयंती शाह से 11 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान जयंती से सुशांत की पर्सनल लाइफ और प्रफेशनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछे।

सुशांत केस में जांच करने को लेकर शुरू से ही मुंबई पुलिस की आलोचना हो रही है। अब खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में भी मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। ईडी को अपनी जांच में जो सबूत या डॉक्यूमेंट्स चाहिए वह मुंबई पुलिस उपलब्ध नहीं करा रही है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग