ऐपशहर

मार-धाड़ के बाद रोमांस और डांस करेगी तापसी

तापसी ने कहा, 'नहीं-नहीं, बिलकुल नहीं, 'जुड़वा 2' में ऐक्शन नहीं है नहीं, अब हर बार क्या ऐक्शन ही करूंगी? अब कुछ और करेंगे। 'जुड़वा 2' में थोड़ी बहुत डांसिंग और रोमांस तो जरूर होगा फिल्म में....

संजय मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 30 Mar 2017, 3:05 pm
बॉलिवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी पिछली फिल्मों में या तो बोल्ड, बेबाक और बिंदास लड़की की भूमिका में नजर आईं या फिर 'नाम शबाना' जैसी फिल्म में भरपूर मार-धाड़ कर रही हैं। अपनी फिल्म 'नाम शबाना' के प्रीमियर पर पहुंची तापसी ने कहा कि अब बहुत मार-धाड़ हो गया अब आप मुझे जल्द ही नाचते-गाते और रोमांस करते देखेंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम taapsee set to dance and romance after doing lots of action
मार-धाड़ के बाद रोमांस और डांस करेगी तापसी


तापसी से जब यह पूछा गया कि उनकी अगली फिल्म 'जुड़वां 2' में उनका अवतार कैसा होगा। फिल्म में वह क्या करती नजर आएंगी? कहीं जुड़वा में भी ऐक्शन तो नहीं करने वाली? इस सवाल के जवाब में हंसते हुए तापसी ने कहा, 'नहीं-नहीं, बिलकुल नहीं, 'जुड़वा 2' में ऐक्शन नहीं है, अब हर बार क्या ऐक्शन ही करूंगी? अब कुछ और करेंगे। 'जुड़वा 2' में थोड़ी बहुत सिंगिंग-डांसिंग होगी। सिंगिंग तो नहीं लेकिन डांसिंग और रोमांस जरूर होगा फिल्म में।'

इसके अलावा तापसी ने यह भी बताया कि 'जुड़वा' के पहले भाग का फेमस गाना 'टन टना टन' और 'ऊंची है बिल्डिंग' में उनका डांस भी देखने को मिलेगा। 'जुड़वा 2' में तापसी की जोड़ी वरुण धवन के साथ बनी है। जबकि फिल्म का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं।

तापसी से इस मौके पर यह भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका पहला परिवार डेविड धवन का है, वह कहती हैं, 'मैंने अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए पूरे धवन परिवार को बुलाया है। मुझे आशा है कि सभी लोग आएंगे... क्योंकि धवन परिवार बॉलिवुड में मेरा पहला परिवार है। परिवार के सभी सदस्य मेरे लिए बहुत स्पेशल है।'

गौरतलब हो कि तापसी को हिंदी फिल्मों में पहला मौका डेविड धवन ने ही अपनी फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से दी थी। तापसी की फिल्म 'नाम शबाना' 31 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। फिल्म में तापसी के साथ मनोज बाजपेई, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, ऐली अवराम, डैनी और अक्षय कुमार भी हैं।
लेखक के बारे में
संजय मिश्रा
"संजय मिश्रा (Sanjay Mishra Katyani) पिछले 17 सालों से फिल्म जर्नलिस्ट हैं। साल 2006 में दूरदर्शन से एक रिपोर्टर के तौर पर अपनी शुरुआत करने के बाद, लाइव इंडिया, मी मराठी, नेटवर्क 18 हिंदी, इंडिया टीवी और न्यूज़ एक्सप्रेस जैसे न्यूज़ चैनल के साथ 10 साल सक्रिय फिल्म रिपोर्टिंग की। साल 2015 में बुक माय शो के साथ जुड़कर डिजिटल/ऑनलाइन न्यूज़ की दुनिया में कदम रखा और बीबीसी हिंदी और जागरण डॉट कॉम के साथ कार्य किया। साल 2016 से टाइम्स ऑफ इंडिया परिवार, नवभारत टाइम्स डॉट कॉम का हिस्सा बन गए। एनबीटी में 2016 से प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के रूप में कार्यरत। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय मिश्रा का जन्म और पढ़ाई-लिखाई मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में हुई।... और पढ़ें

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग