ऐपशहर

द गाजी अटैक: भारत-पाक के बीच लड़ी गई खुफिया लड़ाई पर बनी फिल्म

1947 से लेकर करगिल युद्ध तक भारत पाकिस्तान ने अब तक चार जंग लड़ी जिसके बारे में सभी लोग जानते हैं। लेकिन इन सबके अलावा एक और जंग दोनों देशों के बीच लड़ी गई जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं और वह लड़ाई लड़ी गई समंदर के नीचे....

नवभारतटाइम्स.कॉम 12 Jan 2017, 9:14 am
1947 से लेकर करगिल युद्ध तक भारत पाकिस्तान ने अब तक चार जंग लड़ी जिसके बारे में सभी लोग जानते हैं। लेकिन इन सबके अलावा एक और जंग दोनों देशों के बीच लड़ी गई जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं और वह लड़ाई लड़ी गई समंदर के नीचे....
नवभारतटाइम्स.कॉम the ghazi attack a film about secret war under water between india pakistan
द गाजी अटैक: भारत-पाक के बीच लड़ी गई खुफिया लड़ाई पर बनी फिल्म


'द गाजी अटैक' की कहानी 1971 के उन जवानों की देशभक्ति की है, जो पाकिस्तान के PNS गाजी सबमरीन को भारत में INS विक्रांत को डुबोने से रोकते हैं और विशाखापटनम को पाकिस्तान के कब्जे में जाने से बचाते हैं। यह फिल्म 18 दिनों तक पानी के अंदर रहे एक नौसेना अधिकारी की टीम की कहानी है।



फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं राना दग्गुबाती जो अक्षय कुमार की फिल्म बेबी में पहले भी दमदार ऐक्शन कर चुके हैं। राना दग्गुबाती के अलावा फिल्म में अतुल कुलकर्णी, केके मेनन और तापसी पन्नू हैं। लेकिन इन सबके अलावा फिल्म में पावरफ़ुल झलक दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की भी है।

इस फिल्म की कहानी में करन जौहर ने शुरू से ही दिलचस्पी दिखाई थी और अब वह इस फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 17 फरवरी 2017 को रिलीज होगी।

देखिए फिल्म का ट्रेलर

https://t.co/aFqkfuEZEg pic.twitter.com/E1iCaHOeQV — Karan Johar (@karanjohar) January 11, 2017

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग