ऐपशहर

Irrfan Khan Unseen Video: जब इरफान बने थे लेनिन, स्टेज पर साथ में थीं सुतापा और मीता वशिष्ठ

इरफान खान के निधन को एक साल होने वाला है फिर भी फैन्स उन्हें काफी याद करते हैं। इरफान का एक पुराने स्टेज शो का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह सुतापा और मीता वशिष्ठ के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 6 Apr 2021, 1:42 pm
बॉलिवुड के सबसे टैलेंटेड कलाकारों में से एक माने जाने वाले इरफान खान के निधन को अब लगभग एक साल पूरा होने वाला है। भले ही इरफान अब इस दुनिया में नहीं हों लेकिन अपनी कला, फिल्मों और नाटकों के जरिए वह अभी भी अपने फैन्स के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए हैं। इरफान का ऐसा ही एक पुराना नाटक का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में इरफान दिल्ली के श्रीराम सेंटर ऑडिटोरियम में एक नाटक में रूस के क्रांतिकारी व्लादिमिर लेनिन का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम irrfan

Video: बाबिल को मिल गई इरफान की डायरी, बहुत कुछ लिखकर गए हैं उनके बाबा
इरफान का यह वीडियो साल 1987 का है जिसमें वह दिल्ली के नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रैजुएशन कर रहे थे। इस नाटक का नाम 'लाल घास पर नीले घोड़े' था और इसका प्रसारण दूरदर्शन पर भी हुआ था। यह एक रशियन नाटक का हिंदी अडैप्टेशन था। नाटक में इरफान के साथ उनके बैचमेट्स सुतापा सिकदर और ऐक्ट्रेस मीता वशिष्ठ भी नजर आ रही हैं। देखें, यह अनदेखा वीडियो क्लिप:

बता दें कि इरफान और सुतापा ने साल 1995 में शादी कर ली थी। इसके बाद इरफान टीवी के बाद फिल्मों में ऐक्टिव हो गए और वर्ल्ड सिनेमा तक अपनी पहचान बनाई। पिछले साल 29 अप्रैल 2020 को 54 साल की उम्र में इरफान का निधन हो गया। वह लंबे तक कैंसर की बीमारी से जूझते रहे। इरफान के बेटे बाबिल इस समय लंदन में ऐक्टिंग का कोर्स कर रहे हैं। उनकी भी ऐक्टिंग में दिलचस्पी है और वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादें साझा करते रहते हैं।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग