ऐपशहर

Bhupesh Pandya Death: 'विकी डोनर' ऐक्टर भूपेश पांड्या का निधन, मनोज बाजपेयी ने फैन्‍स से मांगी थी मदद

Actor Bhupesh Pandya Passes Away: बॉलिवुड से एक और दुखद खबर है। ऐक्टर भूपेश पांड्या का निधन हो गया है। भूपेश कैंसर से जूझ रहे थे। बीते दिनों मनोज बाजपेयी ने उनके लिए आर्थिक मदद की अपील की थी।

नवभारतटाइम्स.कॉम 24 Sep 2020, 10:42 am
विकी डोनर और परमाणु जैसी फिल्मों में काम करने वाले ऐक्टर भूपेश कुमार पांड्या का निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन की खबर नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) ने बुधवार को ट्वीट की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूपेश के चौथे स्टेज का कैंसर था।
नवभारतटाइम्स.कॉम bhupesh pandya


NSD ने दी श्रद्धांजलि
NSD के ट्वीट के मुताबिक, भूपेश कुमार पांड्या (NSD 2001 Batch) के निधन की खबर बेहद दुखभरी है। NSD परिवार दिल से श्रद्धांजलि देता है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति दे।


आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे भूपेश
ऐक्टर मनोज बाजपेयी, गजराज राव, मुकेश छाबड़ा सहित कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। भूपेश का इलाज अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में चल रहा था। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और 25 लाख रुपये की तुरंत जरूरत थी। उनकी मदद के लिए मनोज बाजपेयी ने फैन्स से अपील की थी।



कैंसर से जूझ रहे हैं 'विकी डोनर' के ऐक्टर भूपेश कुमार पंड्या, मदद को आगे आए मनोज बाजपेयी और गजराज राव

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग