ऐपशहर

अपनी रिटायरमेंट की खबरों पर बोलीं लता मंगेशकर

पिछले दिनों लता मंगेशकर के रिटायरमेंट की खबरें अचानक तेजी से इंटरनेट पर छा गईं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की और क्यों?'

नवभारतटाइम्स.कॉम 6 Dec 2018, 12:32 pm
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का कहना है कि उनकी रिटायरमेंट की खबरें फर्जी हैं और वह अपनी अंतिम सांस तक गाती रहेंगी। सोशल मीडिया पर लता जी का गाया हुआ मराठी गाना 'अता विश्व्याछा कसां' पोस्ट किया गया है, जिसका अर्थ है 'अब आराम का समय है'।
नवभारतटाइम्स.कॉम lata-mangeshkar


इस गाने को लताजी की रिटायरमेंट से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे उनके प्रशंसकों में मायूसी है। लताजी ने एक खास बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की और क्यों? मुझे यह किसी खाली बैठे बेवकूफ आदमी का काम लगता है। दो दिन पहले मुझे अचानक मेरी रिटायरमेंट को लेकर संदेश और फोन आने शुरू हो गए।'


लता जी हैरान हैं कि ये खबरें कहां से आईं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला कि मेरे मराठी गीतों में से एक अता विश्व्याछा कसां को मेरे अलविदा कहने के गीत के रूप में देखा जा रह है, लेकिन मैंने 5 साल पहले उस गीत को गाया था। साल 2013 में, इस गीत को लेकर संगीत निर्देशक सलील कुलकर्णी मेरे पास आए। मैं इसे मुख्य रूप से गायन करने पर सहमत हुई क्योंकि यह प्रसिद्ध कवि बालकृष्ण भगवंत बोरकर ने लिखा था। मैंने कभी उनकी कविता नहीं गाई थी। मुझे क्या पता था कि 5 साल बाद शरारती दिमाग वाले लोग इसे मेरी रिटायरमेंट से जोड़ेंगे।'

लातजी ने अपने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि उनकी रिटायरमेंट की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक गाती रहेंगी।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग