ऐपशहर

जब गुस्साई भीड़ से बेटे Ajay Devgn को बचाने के लिए 200 स्टंटमैन लेकर पहुंच गए थे वीरू देवगन

अजय देवगन स्क्रीन पर भले ही कितने गुंडों को एक साथ पीटते नजर आते हों, लेकिन उनकी जिंदगी में एक बार ऐसा भी हुआ था जब उन्हें करीब 1000 लोगों ने घेर लिया था और तब उनके पिता वीरू देवगन ने उन्हें बचाया था।

नवभारतटाइम्स.कॉम 29 May 2019, 3:15 pm
अजय देवगन के पिता व बॉलिवुड के मशहूर ऐक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का 27 मई को निधन हो गया था। इस मौके पर बीटाउन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। उन्हें याद करते हुए एक ट्विटर यूजर ने अपने पेज पर एक पुराना विडियो शेयर किया है जिसमें फिल्ममेकर साजिद खान बताते दिख रहे हैं कि कैसे वीरू देवगन ने स्टंटमैन की मदद से अजय को गुस्साई भीड़ से बचाया था।
नवभारतटाइम्स.कॉम अजय देवगन-वीरू देवगन
वीरू देवगन के साथ अजय देवगन


विडियो में अजय कहते हैं कि उन्हें कई बार पब्लिक में मार पड़ी है। एक बार तो 20-25 लोगों ने मिलकर मारा था। इसके आगे वह साजिद की इशारा करते हुए कहते हैं कि 'क्या तुम्हें याद है वह दिन?'।

साजिद इसके बाद बताना शुरू करते हैं कि आखिर उस दिन हुआ क्या था। 'अजय की एक वाइट जीप थी जिसमें हम सब घूमते थे। हॉलिडे होटेल के करीब जो पतली गली थी वहां हम गए तो जीप के सामने एक बच्चा पतंग के पीछे भागते हुए अचानक सामने आ गया। अजय ने फुल स्पीड में ब्रेक लगाए। गलती अजय की बिल्कुल भी नहीं थी। बच्चे को लगी नहीं लेकिन वह डर गया और रोने लगा।'


साजिद ने आगे बताया 'बच्चा रोने लगा तो आसपास से लोग वहां आ गए। पता नहीं कहां से करीब 1000 लोग वहां इकट्ठा हो गए और हमें घेर लिया। हम सभी डर गए। हम समझाने की कोशिश कर रहे थे कि बच्चा अचानक सामने आया और उसे लगी भी नहीं है। लेकिन वह लोग चिल्लाने लगे कि उतरो-उतरो तुम अमीर लोग गाड़ी तेज चलाते हो। हमें पता नहीं चला और हमारे सिर पर मारना शुरू कर दिया गया। दस मिनट में बात अजय के पिता तक पहुंच गई और वीरू जी वहां पर 150-200 फाइटर्स लेकर आ गए।'


उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद जो हुआ वह फिल्मी सीन जैसा था। 'वीरू जी वहां आए और जैसे हिन्दी फिल्मों में होता है वैसे चिल्लाए कौन है जिसने मेरे बेटे को हाथ लगाया। उनके चिल्लाने पर सब चुप हो गए, पूरा एरिया चुप हो गया। जब फाइटर आए तो हम चार-पांच लोगों में भी हिम्मत आ गई।'

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग