ऐपशहर

इमेज ठीक करने के लिए 50 करोड़ कौन खर्च करेगा: संजय दत्त

जहां कुछ फैन्स को यह फिल्म काफी पसंद आई वहीं इसको काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। आलोचकों का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ संजय दत्त की इमेज को अच्छी करने के लिए बनाई गई है।

टाइम्सऑफइंडिया.कॉम 22 Jul 2018, 8:43 am
इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है संजय दत्त की बायॉपिक 'संजू'। जहां कुछ फैन्स को यह फिल्म काफी पसंद आई वहीं इसको काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। आलोचकों का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ संजय दत्त की इमेज को अच्छी करने के लिए बनाई गई है। अब खुद ऐक्टर संजय दत्त ने इन आलोचनाओं को जवाब दिया है। संजय दत्त ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि सिर्फ इमेज सुधारने के लिए 50 करोड़ कौन खर्च करेगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम sanjudutt


उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने फिल्ममेकर्स को सबकुछ बताया था। उसमें से उन्हें जो चाहिए था उन्होंने लिया। संजय दत्त ने यह भी बताया कि बायॉपिक का आइडिया उनकी पत्नी मान्यता दत्त का था। फिल्म के डायरेक्टर से भी मान्यता ने ही बात की थी जब वह जेल में थे। बता दें कि 1993 मुंबई ब्लास्ट के ठीक बाद संजय दत्त के पास अवैध रूप से रखे हुए राइफल मिले थे जिसके बाद उनपर ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप लगा था। उनपर ऐंटी-टेरर लॉ टाडा के तहत आरोप लगाए गए थे। हालांकि, बाद में संजय दत्त को ब्लास्ट में शामिल होने के आरोपों से बरी कर दिया गया था लेकिन उन्हें आर्म्स ऐक्ट के तहत सजा दी गई थी जिसके लिए वह लंबे समय तक येरवडा जेल में रहे। संजय दत्त ने बताया कि इस बंदूक की वजह से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई और उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।

फिल्म में संजय दत्त की दोनों पत्नियों को न दिखाए जाने पर भी सवाल उठ रहे थे। इसपर संजय ने बताया कि उन्होंने फिल्ममेकर्स को सबकुछ बताया था। उसमें से उन्हें जो कुछ जरूरी लगा, वही लिया। फिल्म में क्या लें और क्या नहीं, इसपर उन्होंने मेकर्स को कोई सलाह नहीं दी थी। फिल्म के समय के हिसाब से उसमें कुछ चीजें ली गईं और कुछ चीजें छूट गईं।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग