ऐपशहर

कमल हासन की 'हे राम' के 20 साल पूरे, ऐक्टर ने कहा- फिल्म में दिखाई गई चेतावनी हो रही सच

फिल्म 'हे राम' में कमल हासन ने डायरेक्शन के साथ एक्टिंग भी की थी। फिल्म में कमल हासन के अलावा शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी, नसीरुद्दीन शाह, फरीदा जलाल और अतुल कुलकर्णी महत्वपूर्ण भूमिका में थे।

नवभारतटाइम्स.कॉम 18 Feb 2020, 6:35 pm
साउथ सिनेमा से लेकर बॉलिवड तक अपनी ऐक्टिंग के दम पर पहचान बनाने वाले ऐक्टर कमल हासन की फिल्म 'हे राम' की रिलीज के मंगलवार यानी 18 फरवरी को 20 साल पूरे हो गए हैं। कमल हासन अपनी बेबाक राय के लिए भी जाने जाते हैं और सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहकर अपनी बात कहते हैं। उन्होंने फिल्म हे राम से जुड़ा एक ट्वीट किया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम कमल हासन
कमल हासन


कमल हासन ने किया ट्वीट
कमल हासन ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'हे राम के 20 साल हो गए हैं। हमें खुशी है कि हमने फिल्म को समय पर बनाया। दुख इस बात का है कि फिल्म में जिस आशंका और चेतावनी के बारे में बताया गया है वो सच हो रही हैं। हमें इन चुनौतियों को इस देश के सामंजस्य के लिए बढ़ाना होगा और हम ऐसा करेंगे। हम होंगे कामयाब'।


फिल्म का हुआ था विरोध
पीरियड ड्रामा 'हे राम' की बात करें तो इस फिल्म से कमल हासन डायरेक्शन में डेब्यू किया था। फिल्म की कहानी में भारत के विभाजन और महात्मा गांधी की हत्या पर आधारित थी। महात्मा गांधी को नेगेटिव रोल में दिखाने को लेकर फिल्म का काफी विरोध हुआ था।

ऑस्कर के लिए चुनी गई थी फिल्म
बता दें कि फिल्म 'हे राम' में कमल हासन ने डायरेक्शन के साथ एक्टिंग भी की थी। फिल्म में कमल हासन के अलावा शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी, नसीरुद्दीन शाह, फरीदा जलाल और अतुल कुलकर्णी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। यह शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की तमिल डेब्यू फिल्म थी। फिल्म को ऑस्कर के लिए चुना गया था लेकिन बाहर हो गई थी।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग