ऐपशहर

Rajinikanth Hospitalized: हैदराबाद के हॉस्पिटल में ऐडमिट हुए रजनीकांत, ब्‍लड प्रेशर में हो रहा उतार-चढ़ाव

Rajinikanth Admitted To Hyderabad Hospital: इससे पहले इसी हफ्ते रजनीकांत की फिल्‍म Annaatthe से जुड़े 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, रजनीकांत कोविड नेगेटिव पाए गए थे लेकिन उनका ब्‍लड प्रेशर फ्लक्‍चुऐट कर रहा था।

नवभारतटाइम्स.कॉम 25 Dec 2020, 7:05 pm
सुपरस्‍टार रजनीकांत को शुक्रवार को हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इससे पहले इसी हफ्ते उनकी फिल्‍म Annaatthe से जुड़े 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
नवभारतटाइम्स.कॉम Rajinikanth
Rajinikanth


हालांकि, रजनीकांत कोविड नेगेटिव पाए गए थे लेकिन उनका ब्‍लड प्रेशर फ्लक्‍चुऐट कर रहा था। हॉस्पिटल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया, 'रजनीकांत को सुबह हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया। वह हैदराबाद में पिछले 10 दिनों से फिल्‍म की शूटिंग कर रहे थे।'

रजनीकांत का 22 दिसंबर को हुआ था टेस्‍ट
रिलीज में आगे बताया गया, 'सेट पर कुछ लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। रजनीकांत का 22 दिसंबर को टेस्‍ट हुआ था और वह नेगेटिव थे। उसके बाद से उन्‍होंने खुद को आइसोलेशन में रखा और उनकी देखरेख की जा रही थी।'

Rajinikanth Health


रजनीकांत की हालत स्थिर
हैदराबाद के अपोलो अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'रजनीकांत को निगरानी में रखा गया है और उनके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए दवाएं दी जा रही हैं। वह आज रात अस्पताल में ही रहेंगे और कल आगे की जांच की जाएगी। वह स्थिर हैं और आराम कर रहे हैं।'


जांच के बाद किया जाएगा डिस्‍चार्ज
प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'रजनीकांत को कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं, उनका ब्‍लड प्रेशर घट-बढ़ रहा है। इसकी जांच होनी है और इसीलिए उन्‍हें ऐडमिट किया गया है। जब तक उनका ब्‍लड प्रशर सेटल डाउन नहीं हो जाता, उनकी जांच की जाएगी और उसके बाद ही डिस्‍चार्ज किया जाएगा।'

फिल्‍म की शूटिंग पोस्‍टपोनबात करें फिल्‍म की तो Annaatthe की शूटिंग को फिलहाल के लिए पोस्‍टपोन कर दिया गया है। टीम पहले कास्‍ट और क्रू की सेफ्टी का ध्‍यान रख रही है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग