ऐपशहर

सिंगर के.जे. येसुदास के भाई का निधन, पानी में मिला बॉडी

सिंगर के.जे. येसुदास के भाई के. जे. जस्टिन लापता थे और पुलिस को उनका बॉडी मिल गया है। शिनाख्त के बाद पुलिस ने घरवालों को उनका मृत शरीर दे दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस इसे आत्महत्या का केस मान रही है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 7 Feb 2020, 4:53 pm
फेमस सिंगर के.जे. येसुदास के भाई के. जे. जस्टिन के निधन की खबर है। बता दें कि जस्टिन का शव कोच्चि के वल्लारपदम स्थित इंटरनैशनल कंटेनर टर्मिनल के पास पानी (बैकवॉटर्स) से पाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले लोगों ने उनके शव को नहीं पहचाना लेकिन बाद में बुधवार की देर रात जस्टिन की वाइफ के भाई ने उन्हें पहचान लिया।
नवभारतटाइम्स.कॉम K-J-Yesudas


दरअसल उनके घरवालों ने थ्रिक्काकारा (Thrikkakkara) पुलिस स्टेशन में बुधवार को उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थ्रिक्काकारा पुलिस स्टेशन से मिले विवरण के बाद Mulavukad पुलिस थाने ने परिवारवालों को इसकी सूचना दी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि डूबने की वजह से उनकी मौत हुई है। हालांकि, पुलिस को मामला आत्महत्या का लग रहा है। Mulavukad को बताते हुए उनके पड़ोसियों ने बताया कि जस्टिन और उनका परिवार कर्ज में डूबा था और वे उसे चुकाने की हालत में नहीं थे। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से वह मानसिक तनाव से गुजर रहे थे और उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की थी।

वहां रहने वाले लोगों ने यह भी बताया कि जस्टिन और उनका परिवार पिछले दो साल से Kakkanad में सेंट एंटनी चर्च के पास रह रहे थे।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग