ऐपशहर

साउथ की मशहूर सिंगर कल्याणी मेनन का निधन, 80 साल में ली आखिरी सांस

दक्षिण भारतीय मशहूर सिंगर कल्याणी मेनन का 80 वर्ष की उम्र में सोमवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कुछ समय बाद होगा।

एजेंसियां 2 Aug 2021, 5:05 pm
दक्षिण भारतीय मशहूर सिंगर कल्याणी मेनन (Kalyani Menon) का 80 वर्ष की उम्र में सोमवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन (Kalyani Menon Passes Away) हो गया। उनके परिवार में उनके बेटे राजीव मेनन हैं, जो दक्षिण भारत के एक पॉप्युलर फिल्म डायरेक्टर हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम कल्याणी मेनन
कल्याणी मेनन


केरल की रहने वाली और चेन्नई में बसी कल्याणी मेनन मलयालम निर्देशक रामू करियत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द्वीप’ में गाकर मशहूर हुई थीं। तब से वह तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक नियमित उपस्थिति थी।

90 के दशक में कल्याणी मेनन ने एआर रहमान के डायरेक्शन में कई फेमस गाने गाए। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कुछ समय बाद होगा। उनके कुछ प्रसिद्ध गीतों में ओमान पेने, कुंदनापू बोम्मा, फूलों जैसी लडकी, वाडी साथूकोड़ी, कुलुवालीले और कई अन्य शामिल हैं।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग