ऐपशहर

यौन उत्पीड़न केस में फंसे हैं ऐक्टर दिलीप, केरल हाई कोर्ट मंगलवार को करेगा अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई

केरल हाई कोर्ट मंगलवार को ऐक्ट्रेस के यौन उत्पीड़न मामले में ऐक्टर दिलीप की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। कोर्ट ने मामले को यह कहते हुए टाल दिया कि उसे अभिनेता के खिलाफ ताजा खुलासे के विवरण का अध्ययन करने की जरूरत है।

आईएएनएस 14 Jan 2022, 10:45 pm
केरल हाई कोर्ट मंगलवार को ऐक्ट्रेस के यौन उत्पीड़न मामले में ऐक्टर दिलीप की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। कोर्ट ने मामले को यह कहते हुए टाल दिया कि उसे अभिनेता के खिलाफ ताजा खुलासे के विवरण का अध्ययन करने की जरूरत है। राज्य ने कोर्ट को बताया कि तब तक दिलीप को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम anticipatory bail plea of actor Dileep
anticipatory bail plea of actor Dileep


गुरुवार को मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने दिलीप के करीबी दोस्त मलयालम फिल्म निर्देशक बालचंद्र कुमार द्वारा किए गए ताजा खुलासे के मद्देनजर अभिनेता, उनके भाई और कुछ अन्य लोगों के घरों पर छापा मारा था। पिछले हफ्ते, पुलिस ने दिलीप, उसके भाई अनूप, उसके साले सूरज और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहत एक नया मामला दर्ज किया था।

दिलीप ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कुमार ने पुलिस को बताया था कि ऐक्टर के पास उस ऐक्ट्रेस की कुछ क्लिप हैं, जिनका यौन उत्पीड़न किया गया था। ऐक्टर ने खुद को पुलिस जांच दल के सामने पेश किया और विस्तार से अपना बयान दिया और बुधवार को उन्होंने स्थानीय मैजिस्ट्रेट के सामने इसकी गवाही दी।

दिलीप ने अपनी याचिका में कहा कि सभी खुलासे 'निराधार' हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। दिलीप को 2017 में गिरफ्तार किया गया था और दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक ऐक्ट्रेस का यौन उत्पीड़न करने और इसका क्लिप बनाने के आरोप में जेल में जेल में बंद था। दो महीने जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया और मामले की सुनवाई जारी है।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग