ऐपशहर

वैक्सीन के लिए केंद्र से नहीं मिला कोई ऑर्डर, अदार पूनावाला बोले- अगले हफ्ते से कोविशील्ड का उत्पादन आधा

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO ने कहा कि कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के लिए सरकार की ओर कोई ऑर्डर नहीं मिला है। जिसकी वजह से अगले हफ्ते से उत्पादन में 50 फीसदी की कटौती की जाएगी।

Curated byपंकज सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Dec 2021, 7:24 pm

हाइलाइट्स

  • अदार पूनावाला ने कहा वैक्सीन के लिए केंद्र से नहीं मिला कोई ऑर्डर
  • कोविड -19 वैक्सीन कोविशील्ड के उत्पादन में 50 % तक की कटौती
  • ओमीक्रोन और वैक्सीन के असर को लेकर भविष्यवाणी ठीक नहीं

सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नई दिल्ली
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर एक बार फिर से खतरा बढ़ा है। वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने कोविड -19 वैक्सीन कोविशील्ड के उत्पादन में 50 प्रतिशत तक की कटौती करने का फैसला किया है। पूनावाला ने कहा कि कटौती का फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि केंद्र से कोई और ऑर्डर नहीं आया है।

सरकार की तरफ से कोई और ऑर्डर नहीं
एक निजी चैनल से बातचीत में पूनावाला ने कहा कि अगले सप्ताह से उत्पादन में कम से कम 50 प्रतिशत की कमी शुरू हो रही है क्योंकि हमारे पास सरकार से कोई और ऑर्डर नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि यदि देश को बड़ी मात्रा में स्टॉक की जरूरत है तो वह अतिरिक्त क्षमता रखना चाहते हैं। पूनावाला ने कहा आशा है कि ऐसा कभी नहीं होगा।

भारत में कितने लोगों को लगा कोविड रोधी टीका? केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया जवाब
पूनावाला ने कहा कि मैं ऐसी स्थिति में नहीं रहना चाहता जहां हम अगले 6 महीनों में टीके उपलब्ध नहीं करा सकते। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्पूतनिक लाइट वैक्सीन की 20-30 मिलियन डोज स्टोर करेंगे और बहुत अधिक जोखिम नहीं लेंगे।

वैक्‍सीन की दोनों डोज फिर भी ओमीक्रोन, कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित दिल्‍ली के पहले मरीज में मिले कैसे लक्षण?
ओमीक्रोन पर असरदार वैक्सीन, न करें भविष्यवाणी
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर अदार पूनावाला ने कहा कि यह मानने का कोई कारण नहीं है कि मौजूदा वैक्सीन काम नहीं करेगी। दोनों डोज लेने के बाद सुरक्षा अधिक है और भारतीय विशेषज्ञों की ओर से भी इसे अच्छा माना गया है। पूनावाला ने कहा कि उचित डेटा के बिना भविष्यवाणी करने से बचना चाहिए।
लेखक के बारे में
पंकज सिंह
नवभारत टाइम्स डिजिटल में असिस्टेंट न्यूज एडिटर। पत्रकारिता में आज समाज, ईटीवी भारत, आज तक के बाद अब टाइम्स इंटरनेट के साथ सफर जारी है। पत्रकारिता में 16 साल का अनुभव। राजनीति की खबरों के साथ ही खेल की खबरों में रुचि। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश जारी है।... और पढ़ें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर