ऐपशहर

कोरोना के बीच दनादन रैलियों पर बोले अमित शाह- जहां चुनाव नहीं, वहां ज्‍यादा केस... जल्‍दबाजी में लॉकडाउन नहीं करेंगे

Amit Shah On Covid-19 Lockdown: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उनकी सरकार 'जल्‍दबाजी में लॉकडाउन नहीं करेगी।' उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए वायरस के नए म्‍यूटंट्स जिम्‍मेदार हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 18 Apr 2021, 2:18 pm

हाइलाइट्स

  • कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर गृह मंत्री अमित शाह का बयान
  • कहा- म्‍यूटंट्स की वजह से बढ़े हैं केस, आखिर में जीत हमारी होगी
  • रैलियों में भीड़ पर बोले- जहां चुनाव नहीं, वहां ज्‍यादा केस आ रहे हैं
  • लॉकडाउन की संभावना से किया इनकार मगर राज्‍यों से बातचीत जारी
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नई दिल्‍ली
कोरोना वायरस के रेकॉर्ड मामलों के बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी राज्‍यों में राजनीतिक रैलियों का बचाव किया है। शाह का तर्क है कि जिन राज्‍यों में चुनाव नहीं हैं, उधर केसेज ज्‍यादा बढ़े हैं। शाह ने अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्‍सप्रेस को दिए इंटरव्‍यू में कहा, "महाराष्‍ट्र में चुनाव है क्‍या? उधर 60,000 केसेज हैं, इधर (पश्चिम बंगाल) 4,000 हैं।"
शाह ने कहा, "महाराष्‍ट्र के लिए भी मुझे अनुकंपा है और इसके लिए भी अनुकंपा है। इसको चुनाव के साथ जोड़ना ठीक नहीं है। किन-किन राज्‍यों में चुनाव हुआ? जहां चुनाव नहीं हुआ है, उधर ज्‍यादा बढ़े। अब आप क्‍या कहेंगे?" गृह मंत्री ने पूछा कि क्‍या कोविड के दौरान नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन होने चाहिए?

'चुनाव में हमारे पास और कोई विकल्‍प नहीं'
गृह मंत्री से पूछा गया कि रैलियों के दौरान भीड़ में किसी को मास्‍क न लगाए, सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन न करते देख कैसा लगता है। जवाब में उन्‍होंने कहा कि 'सबको सावधानी बरतनी चाहिए और वे बरत भी रहे हैं। चुनाव लोकतंत्र का एक अहम हिस्‍सा हैं। जब चुनावों की घोषणा होती है तो हमारे पास कोई और विकल्‍प नहीं होता।"

लॉकडाउन जल्‍दबाजी में नहीं करेंगे: शाह
अमित शाह ने कहा कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के पीछे वे वायरस के नए म्‍यूटंट्स को वजह मानते हैं। हालांकि उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन करने का विचार अभी नहीं है। शाह ने कहा, "शुरुआत में लॉकडाउन का मकसद अलग था। हम इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर और इलाज को लेकर तैयारियां करना चाहते थे। हमारे पास कोई दवा या वैक्‍सीन नहीं थी। अब हालात अलग हैं। फिर भी हम मुख्‍यमंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं। जो भी आम सहमति बनेगी, हम उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे मगर जल्‍दबाजी में लॉकडाउन करना, ऐसी स्थिति नहीं दिख रही है।"

वैक्सीन लेने के बाद कोरोना को झेलना आसान... इसकी चपेट में आ चुके डॉक्‍टर्स से जानें क्‍यों है ऐसा

इस बार कोरोना की रफ्तार ज्‍यादा: शाह
कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान सरकार ने कई कदम उठाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार देश को संबोधित किया। दूसरी लहर में वैसी तेजी नहीं दिख रही? इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि यह सच नहीं है। उन्‍होंने कहा कि 'मुख्‍यमंत्रियों संग दो बैठकें हुईं जिनमें मैं भी मौजूद था। अभी राज्‍य के गवर्नर्स संग मीटिंग हुई। हमने सामाजिक क्षेत्र के लोगों संग बात कर उनसे सरकारों का साथ देने को कहा है। टीकाकरण को लेकर वैज्ञानिकों से चर्चा हुई है और मेडिकल प्रोटोकॉल को बेहतर करने पर भी बात हुई।"


शाह ने माना कि इस बार कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार बेहद तेज है। उन्‍होंने कहा कि इस वजह से लड़ाई थोड़ी मुश्किल जरूर हो गई है मगर उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि आखिर में हम विजय हासिल करेंगे। कोविड-19 के नए वैरियंट को लेकर शाह ने कहा कि वैज्ञानिक उससे लड़ने के लिए कोशिश कर रहे हैं।

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर