ऐपशहर

Cyclone Amphan: वो आ रहा है.. देखें महा-तूफान की आहट से कैसे कांप रहा ओडिशा

Cyclone Amphan latest news : अम्‍फान साइक्‍लोन की वजह से ओडिशा के तटीय इलाकों में पूरी रात बारिश होती रही। राज्‍य भर में एक लाख लोगों को ऐहतियात के तौर पर

नवभारतटाइम्स.कॉम 20 May 2020, 3:11 pm
बंगाल की खाड़ी में बने ताकतवर चक्रवाती तूफान 'अम्फान' ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार रात से ओडिशा के तटीय इलाकों में इसका प्रभाव शुरू हो गया है। तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। बालासोर, भद्रक जैसे जिलों से पेड़ गिरने की सूचना आई है। भद्रक और पारादीप में भारी बारिश हो रही है। नदी किनारे से 10 हजार लोगों को हटाया गया है। कच्चे मकाने में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है। मछुवारों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया है। पूरे ओडिशा में करीब एक लाख लोगों को खतरे वाली जगहों से निकाला गया है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि यह चक्रवात सुबह 10.30 बजे पारादीप से करीब 120 किलोमीटर दूर था। इसके पश्चिम बंगाल-बांग्‍लादेश के तटों से होकर पास होने का अनुमान है। इस साइक्‍लोन का लैंडफॉल प्रोसेस आज दोपहर से शुरू होगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम amphan super cyclone uproots trees and causes service disruption in odisha west bengal and coastal areas
Cyclone Amphan: वो आ रहा है.. देखें महा-तूफान की आहट से कैसे कांप रहा ओडिशा


पारादीप में छत उड़ी

सुपर साइक्लोन अम्फान की वजह से चल रही तेज हवाओं के कारण पारादीप वैगन मेंटिनेंस शेड की छत उड़ गई।

बंद हो गए हैं रास्‍ते

पारादीप की यह तस्‍वीर इस साइक्‍लोन का शुरुआती असर दिखा रही है। यहां पेड़ गिरने से कई रास्‍ते पूरी तरह बंद हो गए हैं। उन्‍हें रोड से हटाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है।

भद्रक में गिरा ट्रांसफॉर्मर

ओडिशा के तटीय जिले भद्रक में बेहद तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। यहां कई इलाकों में बिजली व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो गई है।

अरे! गाड़ी फंस गई मेरी

ओडिशा के मयूरभंज जिले में तेज हवाओं से कई जगह पेड़ गिर गए। एक पेड़ इस गाड़ी पर आ गिरा जिसे हटाने के लिए पुलिस ने मदद की।

ओडिशा में तेज हवाएं, ऊंची लहरें

समुद्र में उठने लगीं ऊंची-ऊंची लहरें

ओडिशा के तटीय इलाकों को इस साइक्‍लोन से सबसे ज्‍यादा खतरा है। वहां मंगलवार से ही समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। तटीय जिलों में 155 से 165 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है। हवा की अधिकतम रफ्तार 185 किमी प्रति घंटे भी हो सकती है।

पश्चिम बंगाल के दीघा में दिख रहा अम्फान का 'ट्रेलर'

मिदनापुर में हो रही बारिश

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में बारिश के बीच साइकिल से जाता शख्‍स।

चांदबली का हाल है बेहाल

तेज हवाओं की वजह से ओडिशा के चांदबाली में कई पेड़ उखड़ कर हाइवे पर गिर गए हैं। पढ़ें: 200 किमी/घंटे की रफ्तार...विकराल रूप ले रहा महातूफान अम्फान

भद्रक में गिरा पेड़, ट्रैफिक ठप

फिलहाल इस तूफान का असर ओडिशा पर है। यहां तूफान और बारिश के बीच, भद्रक में एक पेड़ गिर जाने से रोक ब्‍लॉक हो गई है। चक्रवात ओडिशा के तटीय जिलों जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, भद्रक, जाजपुर और बालासोर में भारी वर्षा और तूफान लेकर आएगा।

चांदीपुर में चल रहीं तेज हवाएं

ओडिशा के बालासोर जिले में तेज हवाएं चल रही हैं। यहां साइक्‍लोन के चलते भारी बारिश होने की भी आशंका है। समुद्र में हाई टाइड है। सुपर साइक्लोन अम्फान को अब विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में डॉपलर वेदर रडार (DWR) लगातार ट्रैक कर रहा है।

भुवनेश्‍वर में जोरदार बारिश

खतरे में हैं चार राज्‍य

चक्रवात अम्फान पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच कहीं पर दस्तक दे सकता है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल के अलावा गुरुवार तक सिक्किम और मेघालय के लिए भी चेतावनी जारी की गई है।

शेल्‍टर में शिफ्ट किए गए लोग

तस्‍वीर पश्चिम बंगाल के उत्‍तरी 24 परगना जिले की है। यहां के जोगेशगंज में गांववालों और मवेशियों को शेल्‍टर में शिफ्ट किया गया है।

बंगाल में यहां ज्‍यादा दिखेगा असर

पूर्वी मिदनापुर के तीन तटीय जिले, दक्षिण 24-परगना और उत्तर 24-परगना जिले के 'अम्‍फान' से सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है। इन तीन जिलों के अलावा, चक्रवात अम्फान से अन्य दक्षिण बंगाल के जिलों हावड़ा, हुगली, पश्चिम मिदनापुर और कोलकाता के भी प्रभावित होने की संभावना है।

NDRF की टीमें दोनों राज्‍यों में तैनात

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की कुल 19 टीमें पश्चिम बंगाल में सहायता देने के लिए तैनात हैं। वहां चार टीमें स्टैंडबाय पर हैं। ओडिशा में, 13 टीमें तैनात हैं और 17 स्टैंडबाय पर हैं। NDRF की कुछ और टीमें भी पहुंच रही हैं।

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर