ऐपशहर

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक IRS अधिकारी ने की आत्महत्या

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब सात बजे उन्होंने अपने ‘स्ट्डी रूम’ में बिस्तर की चादर से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

भाषा 27 May 2020, 6:38 pm
नयी दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम suicide

मध्य दिल्ली के पॉश चाणक्यपुरी इलाके में 57 वर्षीय एक भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी (आईआरएस) ने बुधवार को अपने घर में कथित तौर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान केशव सक्सेना के तौर पर हुई है और वह चाणक्यपुरी के बापू धाम में रहते थे । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब सात बजे उन्होंने अपने ‘स्ट्डी रूम’ में बिस्तर की चादर से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि परिवार वाले पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह डिप्रेशन में थे।उन्होंने बताया कि मौके से एक पत्र भी बरामद हुआ है और मामले की जांच जारी है।

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर