ऐपशहर

चांदनी चौक में मंदिर टूटने पर बीजेपी का केजरीवाल पर हमला- 'चुनाव के वक्त हनुमान भक्त, अब तोड़वा रहे मंदिर'

बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच चांदनी चौक में हनुमान मंदिर को हटाए जाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब हरियाणा बीजेपी आईटी सेल के हेड अरुण यादव ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर केजरीवाल पर हमला किया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 4 Jan 2021, 6:58 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम chandi-chowk

बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच चांदनी चौक में चल रही सौंदर्यीकरण योजना के तहत एक हनुमान मंदिर को हटाए जाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। बीजेपी वाले आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार मान रहे हैं और आम आदमी पार्टी वाले मंदिर तोड़े जाने को लेकर बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। अब हरियाणा बीजेपी आईटी सेल के हेड अरुण यादव ने ट्विटर पर केजरीवाल की एक फोटो शेयर कर लिखा है, ‘चुनाव के समय हनुमान भक्त बनने वाले आज चांदनी चौक का हनुमान मंदिर तोड़वा रहे हैं।’


आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी की MCD ने चांदनी चौक में बजरंग बली का प्राचीन मंदिर तोड़ दिया। भ्रष्टाचार के नशे में चूर भाजपा की MCD ने प्रभु श्री राम के परम भक्त हनुमान जी के मंदिर को भी नहीं छोड़ा।

मंदिर के दोबारा निर्माण की मांग
वहीं दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मंदिर हटाने की निंदा करते हुए इसके पुनर्निमाण की मांग की है। कपूर ने कहा कि स्थानीय निवासियों ने दिल्ली सरकार द्वारा चांदनी चौक में चल रही सौंदर्यीकरण योजना का विरोध किया था क्योंकि इसके तहत तीन धार्मिक स्थलों को ढहाया जाना था।

‘उच्च न्यायालय के आदेश पर हटाया गया’
उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के तहत मंदिर को 'अतिक्रमण' मानते हुए ढहाया गया है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने अगस्त 2019 में एक पत्र में एनडीएमसी आयुक्त को बताया था कि धार्मिक समिति ऐसे मामले की समीक्षा नहीं कर सकती, जिस पर अदालत ने फैसला ले लिया हो। इसके अलावा नगर निगम को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।'

अगला लेख