ऐपशहर

एक करोड़ की डिमांड...60 लाख में बनी बात, CBI ने जीएसटी के बड़े अधिकारी को ऐसे पकड़ा

एक करोड़ की रिश्वत सुनकर आश्चर्य जरूर हो रहा होगा लेकिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जीएसटी विभाग के एक अधिकारी को इस मामले में सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने एक व्यापारी की शिकायत पर जाल बिछाया और अब अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Edited byपंकज सिंह | भाषा 20 Mar 2022, 11:44 pm
नई दिल्ली: जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (Directorate General of GST Intelligence) में कार्यरत एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी को कथित तौर पर 60 लाख रुपये रिश्वत लेते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक व्यापारी ने सीबीआई से शिकायत की थी कि उक्त अधिकारी ने उसके पिता के विरुद्ध चल रहे एक मामले में मदद के लिए कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी है।
नवभारतटाइम्स.कॉम CBI arrests a officer


CBI प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा आरोप था कि DGGI गाजियाबाद में एक मामले में शिकायतकर्ता के पिता को मदद के लिए आरोपी ने निजी व्यक्तियों/दलालों के माध्यम से एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने जाल बिछाया व उस अधिकारी की ओर से राकेश शर्मा नामक एक निजी व्यक्ति को 60 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

रिश्वत लेने के आरोप में जामिया के प्रोफेसर को CBI ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
बाद में इस पूरे मामले में सीबीआई ने संबंधित अधिकारी मोहित धनखड़ के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और अब गिरफ्तारी भी हो चुकी है। सीबीआई का कहना है कि आरोपी के परिसरों की तलाशी ली जा रही है और आगे की जांच की जा रही है।
लेखक के बारे में
पंकज सिंह
नवभारत टाइम्स डिजिटल में असिस्टेंट न्यूज एडिटर। पत्रकारिता में आज समाज, ईटीवी भारत, आज तक के बाद अब टाइम्स इंटरनेट के साथ सफर जारी है। पत्रकारिता में 16 साल का अनुभव। राजनीति की खबरों के साथ ही खेल की खबरों में रुचि। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश जारी है।... और पढ़ें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर