ऐपशहर

कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटक के हैदराबाद परिसर की सुरक्षा करेगी CISF, तैनात होंगे 64 कमांडो

देसी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के हैदराबाद परिसर की सुरक्षा सेंन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स यानी सीआईएसएफ करेगी। गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। 14 जून से सीआईएसएफ के कमांडो हैदराबाद में बायोटेक के परिसर की सुरक्षा में तैनात होंगे।

भाषा 8 Jun 2021, 10:42 pm

हाइलाइट्स

  • कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के हैदराबाद परिसर की सुरक्षा करेगी सीआईएसएफ
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे जुड़े प्रस्ताव को दी मंजूरी, 14 जून से परिसर की सुरक्षा में तैनात होगी सीआईएसएफ
  • भारत बायोटेक के हैदराबाद परिसर की सुरक्षा में तैनात होंगे सीआईएसएफ के 64 कमांडो
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नई दिल्ली
केंद्र ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक भारत बायोटेक के हैदराबाद परिसर की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ कमांडो को सौंपा है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के शमीरपेट क्षेत्र में जीनोम वैली स्थित कंपनी के पंजीकृत कार्यालय और संयंत्र की सुरक्षा अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ के 64 सशस्त्र कर्मियों की एक टीम की तरफ से किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में इस परिसर की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को तैनात करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद बल ने सर्वेक्षण किया।

एक अधिकारी ने कहा कि जब देश की चिकित्सा और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात आती है तो भारत बायोटेक एक महत्वपूर्ण संगठन है और इसे स्पष्ट रूप से विभिन्न विरोधी तत्वों से आतंकवादी खतरा है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए, सीआईएसएफ को भारत बायोटेक की हैदराबाद इकाई की सुरक्षा का काम सौंपा गया है।'

सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक और मुख्य प्रवक्ता अनिल पांडेय ने बताया कि बल को 14 जून को वहां की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। भारत बायोटेक कोविड-19 रोधी कोवैक्सीन टीके तैयार करती है।

वर्ष 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद सीआईएसएफ को सार्वजनिक महत्व के निजी प्रतिष्ठानों को सुरक्षा मुहैया कराने की अनुमति दी गई थी।

सीआईएसएफ पुणे और मैसूर में इंफोसिस के परिसरों के अलावा नवी मुंबई में रिलायंस आईटी पार्क और उत्तराखंड के हरिद्वार में योग गुरु रामदेव के पतंजलि परिसर सहित देश भर में लगभग 10 ऐसी इकाइयों की सुरक्षा करता है।

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर