ऐपशहर

देखिए, लॉकडाउन में कैसे मौके पर चौके मार रहा रेलवे, निपटा रहा जरूरी मेंटेनेंस

कोरोना वायरस की वजह से देश लॉकडाउन (coronavirus lockdown) है। सब चीजों के साथ ट्रेनें भी रुकी हुई हैं। लेकिन इस दौरान रेलवे स्टाफ छुट्टियां नहीं मना रहा है बल्कि जरूरी काम निपटा रहा है। ऐसी ही कुछ तस्वीरें सेंट्रल और वेस्टर्न के मुंबई डिविजन से आई हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Apr 2020, 3:39 pm
ट्रेनों का चलना कभी रुकता नहीं है। जिसके चलते कई बार मेंटेनेंस आदि में रेलवे कर्मचारियों को दिक्कत होती ही है। अब जब ट्रेन आदि सब बंद है तो उनके लिए यह अच्छे मौके जैसा है। मुंबई में रेल विभाग कोरोना वायरस लॉकडाउन में कैसे अधूरे कामों को निपटा रहा है देखिए।
नवभारतटाइम्स.कॉम coronavirus in india railways doing maintenance work on extended lockdown
देखिए, लॉकडाउन में कैसे मौके पर चौके मार रहा रेलवे, निपटा रहा जरूरी मेंटेनेंस



​मुंबई डिविजन में काम चालू आहे

लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी सर्विस को देखते हुए मुंबई डिविजन ने वक्त का सही उपयोग शुरू किया। सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे के मुंबई डिविजन में रखरखाव का काम जारी है।

​लॉकडाउन की शुरुआत से ही काम शुरू

24 मार्च को जब लॉकडाउन हुआ तो रेल सर्विस भी बंद हो गई। तब मुंबई के रेल विभाग ने यह काम सोचा। मुंबई डिविजन ने अबतक 1,394 किलोमीटर का ट्रैक का इंस्पेक्शन कर लिया है। 210 किलोमीटर के ट्रैक की वेल्ड आदि भी मशीनों से टेस्ट कर ली गई हैं।

सिग्नल आदि की सेटिंग भी चेक की

अपने पूरे डिविजन में सिग्नल, बिजली आदि की कोई दिक्कत तो नहीं है इसकी भी चेकिंग मुंबई रेलवे ने शुरू कर दी। इसमें 17,605 केबल टेस्ट आदि शामिल हैं। 405 किलोमीटर में अर्थिंग आदि चेक की गई।

गर्मी, मॉनसून की तैयारियां शुरू

मुंबई में बारिश का सीजन काफी दिक्कतों भरा रहता है। खासकर मुंबई में ट्रेन विभाग की जिम्मेदारी इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि लोकल ट्रेन वहां की लाइफलाइन है। मॉनसून आदि के लिए विभाग अभी से खुद को तैयार कर रहा।

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर