ऐपशहर

Coronavirus Lockdown News : क्या लॉकडाउन ही है विकल्प? CMs के बाद अब राज्यपालों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बेकाबू होने को देखते हुए लॉकडाउन लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, इस बारे में अंतिम फैसला सीएम उद्धव ठाकरे लेंगे। इससे पहले कोरोना की स्थिति पर समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की थी।

नवभारतटाइम्स.कॉम 12 Apr 2021, 6:37 pm
नई दिल्ली
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन की आशंका के बीच पीएम मोदी विभिन्न राज्यों के राज्यपालों के साथ मीटिंग करेंगे। 14 अप्रैल को होने वाली इस मीटिंग में केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल भी शामिल होंगे। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बेकाबू होने को देखते हुए लॉकडाउन लगभग तय माना जा रहा है। इससे पहले कोरोना की स्थिति पर समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की थी। हालांकि, पीएम ने कोरोना से मुकाबले के लिए लॉकडाउन से इनकार किया था।

Coronavirus Outbreak: महाराष्ट्र-दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, देश में ऐक्टिव केस 12 लाख के पार
कोरोना के 70 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ 5 राज्यों से
बीते 24 घंटे के दौरान जहां देश में कोरोना के एक दिन में अबतक के सबसे ज्यादा 1.70 लाख के करीब मामले सामने आए तो वहीं महाराष्ट्र और दिल्ली में भी कोरोना ने अभी तक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। कोरोना के 70 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ 5 राज्यों से हैं जिनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल शामिल हैं। विधानसभा चुनावों के बीच पश्चिम बंगाल में भी कोरोना बढ़ना शुरू हो गया है।

कोरोना टीकाकरण की रफ्तार में अमेरिका-ब्रिटेन से काफी पीछे भारत, लग सकता है 1 साल से भी ज्यादा का समय
अब तक 1.70 लाख लोग गंवा चुके हैं जान
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1 लाख 70 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं। यह अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। साथ ही करीब 900 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से ऐक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ गई है। इस वक्त देश में कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या 12 लाख को पार कर गई है। देश में अबतक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर