ऐपशहर

राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार की आलोचना पर कांग्रेस का सुषमा स्वराज को जवाब

राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की आलोचना पर कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर पलटवार किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए कांग्रेस ने भी एक पुराना विडियो शेयर किया है...

नवभारतटाइम्स.कॉम 26 Jun 2017, 6:18 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम video

राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की आलोचना पर कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर पलटवार किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए कांग्रेस ने भी एक पुराना विडियो शेयर किया है। रविवार को लोकसभा की पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने यूपीए सरकार के दौरान लोकसभा स्पीकर रहीं मीरा कुमार पर इशारों में पक्षपात का आरोप लगाते हुए एक पुराना विडियो शेयर किया था। अब कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @INCIndia से जवाबी विडियो शेयर किया है जिसमें सुषमा स्वराज मीरा कुमार की तारीफ कर रही हैं।

24 सेकंड के इस विडियो में सुषमा स्वराज पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के धैर्य और संयम की तारीफ कर रही हैं। इस विडियो में सुषमा कहती हैं, 'आपकी तो मैं कायल हूं, इस बात को मैंने निजी तौर पर कई बार आपसे कहा है। आपका स्वभाव और उस स्वभाव में क्रोध का ना आना इस सदन को चलाने में सबसे बड़ा योगदान है।'

रविवार को सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर संसद के एक सत्र की कार्यवाही का एक यूट्यूब विडियो शेयर करते हुए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार पर निशाना साधा था। उन्होंने एक पुरानी न्यूज रिपोर्ट को ट्वीट किया था। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि स्पीकर ने सुषमा स्वराज को 6 मिनट के भाषण में 60 बार टोका। इसके बाद उन्होंने इसका विडियो भी शेयर करते हुए लिखा, 'लोकसभा स्पीकर ने विपक्ष की नेता के साथ ऐसा व्यवहार किया।'


यह पहला मौका था जब राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मीरा कुमार पर बीजेपी की ओर से किसी वरिष्ठ नेता ने सीधा वार किया गया। एनडीए ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर