ऐपशहर

First Omicron Case in India : भारत में आ चुका है ओमीक्रोन...नए कोरोना वेरिएंट वाले 2 लोगों की कैसी है हालत, संपर्क में आए 5 लोग भी हुए पॉजिटिव

लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के अभी तक कोई गंभीर लक्षण रिकॉर्ड नहीं किए गए हैं। अग्रवाल ने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बारे में बहुत से फैक्ट साइंस के जरिये सामने आने वाले हैं।

Edited byअनिल कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम 2 Dec 2021, 7:22 pm

हाइलाइट्स

  • कर्नाटक में 46 साल और 66 साल के व्यक्ति में ओमीक्रोन संक्रमण
  • ओमीक्रोन वेरिएंट के अभी तक कोई गंभीर लक्षण रिकॉर्ड नहीं हुए हैं
  • स्टडी के बाद कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज पर लिया जाएगा फैसला
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की एंट्री हो गई है। कर्नाटक में ओमीक्रोन संक्रमण के दो मामले आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में ओमिक्रोन के 2 मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले कर्नाटक में मिले हैं। उन्होंने कहा कि 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ओमिक्रोन का संक्रमण पाया गया है।
दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आए 5 लोगों को हुआ संक्रमण
ओमीक्रोन से संक्रमित पहला व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से आया था। यह यात्री ठीक होने के बाद भारत से लौट चुका है। उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। वहीं दूसरे रोगी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। उसके संपर्क में आने वाले 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, राहत की बात है कि दोनों रोगियों में कोरोना के हल्के लक्षण थे। अब दोनों लोग ठीक हो चुके हैं।

पहले यात्री के 24 कॉन्टेक्ट का पता लगाया
वहीं, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने बताया कि कर्नाटक से दोनों सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे थे जो ओमीक्रोन पॉजिटिव मिले थे। इसमें से एक 66 साल के दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है। ये वापस चले गए हैं। इनके संपर्क में आए 24 प्राथमिक और 240 सेकेंडरी संपर्कों का पता लगा लिया है।

First Omicron Case in India : कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट ने भारत में दी दस्तक, कर्नाटक में दो लोग पॉजिटिव मिले
संक्रमितों में गंभीर लक्षण नहीं
लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के अभी तक कोई गंभीर लक्षण रिकॉर्ड नहीं किए गए हैं। अग्रवाल ने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बारे में बहुत से फैक्ट साइंस के जरिये सामने आने वाले हैं। भविष्य में जो भी निर्णय लिए जाए वे सभी निर्णय वैज्ञानिक तथ्यों के सामने आने के बाद ही लिए जाने चाहिए।


वैक्सीन की बूस्टर डोज की पर स्टडी जारी
बूस्टर डोज के सवाल पर डॉ वी.के. पॉल ने कहा कि पूरी दुनिया में अभी ओमीक्रोन की विशेषताएं, प्रभाव यह सब समझा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए अध्ययन किया जा रहा है। जैसे-जैसे जो स्थिति सामने आएगी उसके आधार पर आगे फैसले लिए जाएंगे।


25 साल से कम उम्र वालों अधिक रोगी
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लोकलसर्किल्स के नेशनल सर्वे के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टरों ने 25 साल से कम उम्र वालों में नये वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले अधिक पाये हैं। इसी देश में यह वेरिएंट सबसे पहले सामने आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नये वेरिएंट सार्स-कोव-2 को ‘चिंताजनक स्वरूप ’ करार दिया है।

डेल्टा से ज्‍यादा खतरनाक है कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट ? जानें क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ
ब्रिटेन में कोरोना के नए इलाज को मंजूरीब्रिटेन के औषधि नियामक ने गुरुवार को कोविड-19 के एक नये एंटीबॉडी उपचार को मंजूरी दे दी। इसके बारे में उसका मानना है कि यह ओमीक्रोन जैसे नये वेरिएंट के खिलाफ भी कारगर होगा। औषधि एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) ने कहा कि सोट्रोविमैब, कोविड के हल्के से मध्यम संक्रमण से पीड़ितों के लिए हैं। इनमें गंभीर रोग विकसित होने का अधिक खतरा है। जीएसके और वीआईआर बायोटेक्नोलॉजी द्वारा विकसित सोट्रोविमैब एक खुराक वाली एंटीबॉडी है। यह दवा कोरोना वायरस के बाहरी लेयर पर स्पाइक प्रोटीन से जुड़कर काम करती है। इससे यह वायरस को मानव कोशिका में प्रवेश करने से रोक देती है।
लेखक के बारे में
अनिल कुमार
अनिल पिछले एक दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। दैनिक जागरण चंडीगढ़ से 2009 में रिपोर्टिंग से शुरू हुआ सफर, दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, अमर उजाला, जनसत्ता.कॉम होते हुए नवभारतटाइम्स.कॉम तक पहुंच चुका है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं लेकिन पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। स्पोर्ट्स और एजुकेशन रिपोर्टिंग के साथ ही सेंट्रल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है। राजनीति, खेल के साथ ही विदेश की खबरों में खास रुचि है।... और पढ़ें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर