ऐपशहर

ट्रेन में आगे-पीछे ही होते हैं जनरल डिब्बे, बीच में क्यों नहीं? रेल अफसर के जवाब ने बंद की बोलती

ट्रेन में सफर के दौरान आपने देखा होगा कि एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में जनरल डिब्बे हमेशा आगे और पीछे ही लगाए जाते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि जनरल डिब्बे आगे और पीछे ही क्यों लगाए जाते हैं? इन्हें बीच में क्यों नहीं लगाया जाता है?

नवभारतटाइम्स.कॉम | 6 Mar 2021, 10:04 pm
नवभारतटाइम्स.कॉम railways-bccl (1)
नई दिल्ली
ट्रेन में आपने कई बार सफर किया होगा। इस दौरान गौर करने वाली बात है कि एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में जनरल डिब्बे हमेशा आगे और पीछे की ओर ही लगाए जाते हैं। ऐसे में आपने कभी सोचा है कि जनरल डिब्बे आगे और पीछे ही क्यों लगाए जाते हैं? इन्हें बीच में क्यों नहीं लगाया जाता है? दरअसल सुरक्षा कारणों के चलते ऐसा किया जाता है।

शनिवार को एक शख्स ने ट्वीट करके कहा, '24 डब्बों की ट्रेन में सिर्फ दो ही डिब्बे जनरल के आगे और पीछे क्यों लगाए जाते हैं? क्योंकि अगर कहीं ठुक गई तो मरेगा गरीब ही।' इस ट्वीट का जवाब देते हुए भारतीय रेलवे यातायात सेवा (Indian Railway Traffic Service) के अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सवाल करना अच्छा है लेकिन ऐसा कमेंट करना गलत है।



रेलवे के अधिकारी ने कहा कि यह यात्री सुविधा के लिए है। जनरल कोच में भीड़ बहुत बड़ी है। कल्पना कीजिए कि अगर यह मध्य में है तो बीच में पूरा प्लेटफॉर्म यात्रियों को बोर्ड और डीबोर्ड की कोशिश में जाम कर देगा, बाकी दोनों दिशा में नहीं जा पाएंगे।

आगे-पीछे जनरल डिब्बे लगाने का ये है कारण?

ट्रेन में जनरल डिब्बे को आगे और पीछेलगाने का बहुत बड़ा कारण प्लेटफार्म पर भीड़ को कंट्रोल करना है। जनरल यात्रियों के डिब्बे ट्रेन के आगे और पीछे होते हैं। इस तरह भीड़ दो हिस्सों में बंट जाती है और प्लेटफार्म के बीच का हिस्सा खाली रह जाता है। ऐसे में आपात स्थिति में लोगों को बचाने, ट्रेन से बाहर निकालने और स्थिति को कंट्रोल करने के लिए यह सबसे सही मैनेजमेंट है।

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर