ऐपशहर

IIMCAA Awards: आईआईएमसी कनेक्शन्स मीट में इफको इमका अवार्ड्स के विजेताओं का ऐलान

IIMCAA Awards 2023 News Updates: दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान में एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई कैटिगरी में पूर्व छात्रों को पुरस्कार भी दिए गए। सैकड़ों पूर्व छात्रों ने इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी ली।

Curated byसत्यकाम अभिषेक | नवभारतटाइम्स.कॉम 27 Feb 2023, 5:07 pm
नई दिल्ली, भारतीय जनसंचार संस्थान के नई दिल्ली मुख्यालय में रविवार की रात आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के 11वें वार्षिक मीट कनेक्शन्स 2023 का आयोजन किया गया। आयोजन में 7वें इफको इमका अवार्ड्स के विजेताओं का ऐलान किया गया। विजेताओं को आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी समेत अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत और सम्मानित किया।
नवभारतटाइम्स.कॉम iimcaa awards


कार्यक्रम के पहले सत्र में वसीम बरेलवी, अकील नोमानी और राणा यशवंत का मुशायरा और कवि सम्मेलन हुआ। दूसरे सत्र में संस्थान से 50 और 25 साल पहले पास हुए पूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।

तीसरे सत्र में इफको इमका अवार्ड्स के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। ओडिशा की साहित्यकार डॉक्टर गायत्रीबाला पांडा को एलुमनी ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। पब्लिक सर्विस का अवार्ड सुशील सिंह, अमित कटोच, एटे पी ली और पंकज चंद्र गोस्वामी को मिला। 1.50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि का जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड बिहार के उत्कर्ष सिंह को दिया गया। 1 लाख रुपए पुरस्कार वाला कृषि पत्रकारिता का पुरस्कार दिल्ली के रोहित विश्वकर्मा को मिला।

50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि वाली सात कैटेगरी में रिपोर्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रिंट में दिल्ली के एन्ड्रयू एमसन और ब्रॉडकास्ट में असम के निबिर डेका को मिला। इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रिंट में केरल की बिजिन सैमुअल और ब्रॉडकास्ट में केरल की संध्या मानिकनंदन को मिला। प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर दिल्ली की ज्योति जांगरा, पीआर पर्सन ऑफ द ईयर कर्नाटक के एआर हेमंत और एड पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार दिल्ली के मोहित पसरीचा को दिया गया।

इनके अलावा प्रो गीता बामजेई, अनिता कौल बसु, प्रकाश पात्रा, समुद्रगुप्त कश्यप और अनुराग वाजपेयी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार राशि कैटेगरी में हर्षिता राठौर, ज्योति यादव, हरिकिशन शर्मा, एन सुंदरेशा सुब्रमण्यन, शंभू नाथ, राजश्री साहू, अभिषेक यादव, ज्योतिस्मिता नायक, सुरभि सिंह और शुभम तिवारी को जूरी स्पेशल अवार्ड भी दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इमका अध्यक्ष कल्याण रंजन ने की जिसे राजेंद्र कटारिया, सुनील मेनन, सिमरत गुलाटी, नितिन प्रधान, गायत्री श्रीवास्तव, नितिन मंत्री, ओम प्रकाश, यशवंत देशमुख समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया।

इफको इम्का अवॉर्ड 2023 विजेताओं की लिस्ट

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- प्रो. गीता बामजेई
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-अनिता कौल बसु
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-प्रकाश पात्रा
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-समुद्र गुप्त कश्यप
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-अनुराग वाजपेयी

एलुमनी ऑफ द ईयर- डॉ गायत्रीबाला पांडा
पब्लिक सर्विस- सुशील सिंह
पब्लिक सर्विस- अमित कटोच
पब्लिक सर्विस-इति पी ली
पब्लिक सर्विस-पंकज चंद्र गोस्वामी

कनेक्टिंग एलुमनी ऑफ द ईयर- ब्रिज किशोर
कनेक्टिंग चैप्टर ऑफ द ईयर- ओडिशा
कनेक्टिंग ग्रुप ऑफ द ईयर- 1993-94 बैच

जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर- उत्कर्ष सिंह
एग्रीकल्चर रिपोर्ट ऑफ द ईयर- रोहित विश्वकर्मा
रिपोर्टर ऑफ द ईयर, पब्लिशिंग- एन्ड्रयू एमसन
इंडियन लैंगवेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर, पब्लिशिंग- बिजन सैमुअल
रिपोर्टर ऑफ द ईयर, ब्रॉडकास्ट- नबीर ढेका
इंडियन लैंगवेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर, ब्रॉडकास्टिंग- संध्या मानिकनंदन
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर- ज्योति जांगरा
पीआर पर्सन ऑफ द ईयर- ए आर हेमंत
एड पर्सन ऑफ द ईयर- मोहित पसरीचा

जूरू स्पेशल मेंशन
जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर- हर्षिता राठौर
जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर- ज्योति यादव
एग्रीकल्चर रिपोर्टर ऑफ द ईयर- हरिकिशन शर्मा
रिपोर्टर ऑफ द ईयर, पब्लिशिंग- एन सुंदरेशा सुब्रमण्यम
रिपोर्टर ऑफ द ईयर, पब्लिशिंग- शंभू नाथ
इंडियन लैंगवेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर, पब्लिशिंग- राजश्री साहू
रिपोर्टर ऑफ द ईयर, ब्रॉडकास्ट- अभिषेक यादव
इंडियन लैंगवेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर, ब्रॉडकास्टिंग- ज्योतिस्मिता नायक
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर- सुरभि सिंह
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर- शुभम तिवारी
लेखक के बारे में
सत्यकाम अभिषेक
सत्यकाम अभिषेक नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट एडिटर हैं. यूनिवार्ता, सहारा, ज़ी न्यूज़ से होते हुए अब नवभारत टाइम्स में सेंट्रल टीम और शिफ्ट हेड हैं.... और पढ़ें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर