ऐपशहर

दिल्‍ली में क्‍या फिर लगेगा लॉकडाउन? स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कब लिया जाएगा फैसला

दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने केजरीवाल सरकार की तैयारियों के बारे में बताया। वह उद्योग चैंबर एसोचैम के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

Edited byअमित शुक्‍ला | भाषा 6 Aug 2021, 12:07 am
नई दिल्ली
राजधानी में क्‍या फिर लॉकडाउन लगेगा? इसका जवाब है 'हां'। हालांकि, ऐसा तभी होगा अगर संक्रमण की दर फिर से पांच फीसदी हो जाती है। दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दो-टूक कहा है कि सरकार बेहद कड़वे अनुभवों से गुजर चुकी है। लिहाजा, वह लोगों की जिंदगी के साथ कोई खतरा नहीं उठाएगी। दिल्‍ली सरकार बुरी से बुरी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी में जुटी हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है। इससे निपटने के लिए पहले से तैयारी करना जरूरी है। इसी के तहत कोरोना के मरीजों के लिए 37,000 बेडों का बंदोबस्‍त किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर संक्रमण की दर फिर से पांच फीसदी हो जाती है तो तत्काल लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों की आबोहवा में होगा सुधार... वायु गुणवत्ता प्रबंध आयोग विधेयक को संसद की मंजूरी
'एसोचैम इंडिया' ने डिजिटल माध्‍यम से एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसी कार्यक्रम के एक सत्र में जैन ने हिस्‍सा लिया। उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के मरीजों के लिए 37,000 से ज्यादा बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। दिल्ली सरकार बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर तैयारी में जुटी है। इसका मकसद कीमती जिंदगियां बचाना है।'

इसे लेकर दिल्‍ली स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी किया। इसके अनुसार, जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने महामारी की दूसरी लहर के अनुभवों से काफी कुछ सीखा है। वह किसी भी संभावित लहर से मुकाबले के लिए कदम उठा रही है। पीएसए ऑक्सि‍जन प्लांट की स्थापना समेत सभी प्रकार के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जा रहा है।

किसी VIP के बेटे की किडनैपिंग का केस होता तो क्‍या CBI ऐसे ही पेश आती? SC में पीड़ित पिता हुए भावुक
जैन ने कहा कि सरकार ज्‍यादा से ज्‍यादा मात्रा में ऑक्सि‍जन की उपलब्धता, वेंटिलेटर और आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बोले, 'हमने सार्वजनिक रूप से अपनी तैयारियों के बारे में बता दिया है। अगर संक्रमण की दर पांच फीसदी तक जाती है तो हम बिना देर किए तत्काल लॉकडाउन लागू कर देंगे।'

उन्होंने ट्वीट किया, 'एसोचैम इंडिया के साथ डिजिटल सत्र में भाग लिया और कोविड-19 की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारियों पर चर्चा की। हम अपनी प्रतिक्रिया में अग्र सक्रिय रुख अपनाएंगे। हम बुरी से बुरी स्थिति के लिए तैयारी कर रहे हैं और कोविड के लिए 37 हजार बिस्तरों की व्यवस्था कर रहे हैं।'
लेखक के बारे में
अमित शुक्‍ला
पत्रकारिता और जनसंचार में पीएचडी की। टाइम्‍स इंटरनेट में रहते हुए नवभारतटाइम्‍स डॉट कॉम से पहले इकनॉमिकटाइम्‍स डॉट कॉम में सेवाएं दीं। पत्रकारिता में 15 साल से ज्‍यादा का अनुभव। फिलहाल नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर के रूप में कार्यरत। टीवी टुडे नेटवर्क, दैनिक जागरण, डीएलए जैसे मीडिया संस्‍थानों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों के साथ भी काम किया। इनमें शिमला यूनिवर्सिटी- एजीयू, टेक वन स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (नोएडा) शामिल हैं। लिंग्विस्‍ट के तौर पर भी पहचान बनाई। मार्वल कॉमिक्स ग्रुप, सौम्या ट्रांसलेटर्स, ब्रह्मम नेट सॉल्यूशन, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी और लिंगुअल कंसल्टेंसी सर्विसेज समेत कई अन्य भाषा समाधान प्रदान करने वाले संगठनों के साथ फ्रीलांस काम किया। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। देश-विदेश के साथ बिजनस खबरों में खास दिलचस्‍पी।... और पढ़ें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर