ऐपशहर

खुदा = राम, इन्हें कोई अलग नहीं कर सकता : संघ नेता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीनियर नेता ने कहा कि खुदा और राम एक ही हैं और इन्हें कोई अलग नहीं कर सकता। संघ के सीनियर नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि राम और खुदा को जो अलग मानता है वह शैतान है।

पूनम पाण्डे | नवभारत टाइम्स 1 Aug 2017, 11:51 am
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम indresh-kumar

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीनियर नेता ने कहा कि खुदा और राम एक ही हैं और इन्हें कोई अलग नहीं कर सकता। संघ के सीनियर नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि राम और खुदा को जो अलग मानता है वह शैतान है।

संघ नेता ने कहा कि हर कण में खुदा और हर कण में राम हैं। इसलिए राम और खुदा एक ही हैं और इन्हें अलग-अलग मानना गलत है। उन्होंने कहा कि 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' यह अभियान चलाकर लोगों को बताएगा कि राम और खुदा एक हैं, साथ ही अयोध्या में राम मंदिर का सच भी बताएगा। यह पूछने पर कि अगर खुदा और राम एक ही हैं तो फिर अयोध्या में राममंदिर की मांग क्यों, मस्जिद ही रहने देते?

इंद्रेश कुमार ने कहा कि कृष्ण और राम साकार नाम हैं जबकि खुदा निराकार है, जिस तरह ईश्वर निराकार है। उन्होंने कहा कि इस्लाम के मुताबिक मस्जिद का नाम खुदा या पैगंबर के नाम पर होना चाहिए लेकिन अयोध्या में बाबर ने अत्याचार किया। उस जगह पर किसी ने नमाज अता नहीं की। संघ नेता के मुताबिक हिंदुओं ने किसी मस्जिद को नहीं तोड़ा। जबकि बाबर ने खुदा रूपी राम के मंदिर को तोड़ा और उसे अपना नाम दिया। इस तरह बाबर ने इस्लाम का सिर्फ अपमान ही नहीं किया बल्कि इस्लाम को बदनाम भी किया।

उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि को लेकर अदालत में जो मामला चल रहा है उसमें भी किसी भी जगह पर बाबरी मस्जिद नहीं लिखा है बल्कि विवादित ढांचा लिखा है। इसलिए वहां पर राम मंदिर ही बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि खुदा और राम एक हैं इसलिए मुस्लिम भाई भी, बाबर के किए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और वहां पर राम मंदिर को समर्थन दे रहे हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के एक नेता ने कहा कि पहले मंच ने राम मंदिर के लिए अयोध्या मार्च की योजना बनाई थी लेकिन फिलहाल मार्च पर फोकस न कर जनजागरण पर फोकस किया जा रहा है। लोगों को राम मंदिर की हकीकत बताई जाएगी और मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाएगा।
लेखक के बारे में
पूनम पाण्डे
पूनम पाण्डे नवभारत टाइम्स में असिस्टेंट एडिटर हैं। वह बीजेपी, आरएसएस और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले कवर करती हैं।... और पढ़ें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर