ऐपशहर

श्रीमद भगवद गीता और PM मोदी की तस्वीर अंतरिक्ष में ले जाएगा ये सेटेलाइट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्‍थान (ISRO) के नाम फरवरी के आखिरी सप्ताह में एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है। दरअसल इसरो निजी क्षेत्र का पहला उपग्रह सतीश धवन सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है। इस दौरान बड़ी बात यह है कि इस सैटेलाइट में श्रीमद भगवद गीता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर होगी।

नवभारतटाइम्स.कॉम 15 Feb 2021, 5:08 pm

हाइलाइट्स

  • इसरो इस महीने के आखिर में निजी क्षेत्र का पहला उपग्रह सतीश धवन सैटेलाइट लॉन्च करेगा
  • खास बात ये है कि इस सैटेलाइट में भगवद गीता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होगी
  • यह सैटेलाइट 25,000 भारतीय लोगों (खासकर छात्रों की) का नाम लेकर पहुंचेगा अंतरिक्ष में
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नई दिल्ली
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्‍थान (ISRO) के नाम फरवरी के आखिरी सप्ताह में एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है। दरअसल इसरो निजी क्षेत्र का पहला उपग्रह सतीश धवन सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है। इस दौरान बड़ी बात यह है कि इस सैटेलाइट में श्रीमद भगवद गीता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर होगी। इसके अलावा यह सैटेलाइट 25 हजार भारतीय लोगों के नाम (खासकर पर छात्रों के) लेकर अंतरिक्ष में जाएगा।
इस नैनो सेटेलाइट को स्पेसकिड्स इंडिया की ओर से विकसित किया गया है, जो कि छात्रों के बीच अंतरिक्ष विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक संगठन है। यह सेटेलाइट तीन पेलोड ले जाएगा, जिसमें एक स्पेस रेडिएशन पर स्टडी करने के लिए, दूसरा मैग्नेटोस्फीयर की स्टडी और तीसरा कम्युनिकेश नेटवर्क के लिए होगा।

एक सप्ताह में मिले 25 हजार नाम
स्पेसकिड्स इंडिया की संस्थापक और सीईओ डॉ. केसन का कहना है कि हम सभी बहुत उत्साहित हैं। यह अंतरिक्ष में तैनात होने वाला हमारा पहला उपग्रह होगा। जब हमने मिशन को अंतिम रूप दिया, तो हमने लोगों से उनके नाम भेजने को कहा जो अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे। और एक सप्ताह के भीतर हमें 25,000 नाम मिल गए।


इस कारण नाम भेजने का किया फैसला
सीईओ डॉ. केसन का कहना है कि इनमें से 1,000 नाम भारत से बाहर के लोगों की ओर से भेजे गए थे। चेन्नै में एक स्कूल है जो सभी के नाम पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि हमने ऐसा करने का फैसला इस कारण लिया क्योंकि इससे मिशन और अंतरिक्ष विज्ञान में लोगों की रुचि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को उनके नाम भेजे गए, उन्हें 'बोर्डिंग पास' दिया गया।


अन्य अंतरिक्ष मिशनों की तर्ज कर रहे ये काम केसन ने कहा कि उन्होंने अन्य अंतरिक्ष मिशनों की तर्ज पर इस मिशन में भगवद् गीता को अंतरिक्ष में भेजने का फैसला किया है जो पवित्र पुस्तकों जैसे बाइबल को ले गई हैं। उन्होंने कहा कि हमने टॉप पैनल में प्रधानमंत्री मोदी के नाम और उनकी फोटो को भी जोड़ दिया है। इसके अलावा इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के चेयरपर्सन डॉक्टर के सिवन और वैज्ञानिक सचिव डॉक्टर आर उमामहेश्वरन का नाम नीचे के पैनल पर लिखा गया है।

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर