ऐपशहर

पाई-पाई को मोहताज हो जाएंगे गैंगस्टर, अमित शाह के ग्रीन सिग्नल के बाद NIA का प्लान तैयार

NIA ने गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद गैंगस्टरों के नेटवर्क को खत्म करने का प्लान तैयार कर लिया है। इसी सिलसिले में सोमवार देश के कई हिस्सों में छापेमारी जारी है। NIA की लिस्ट में करीब दस से बारह गैंगस्टरों के नाम है, जिनके खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया गया है।

Edited byपंकज सिंह | IANS 12 Sep 2022, 11:14 am
नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, बंबिया और कौशल चौधरी के खिलाफ दर्ज मामलों में देशभर में 60 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी सोमवार की सुबह शुरू हुई। संपर्क करने पर एनआईए के अधिकारी ने मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए को गैंगस्टरों के नेटवर्क को खत्म करने का आदेश दिया है। हाल ही में एनआईए ने एक फाइल तैयार की और दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश के गैंगस्टरों को अपने निशाने पर रखा।
नवभारतटाइम्स.कॉम NIA raids


एनआईए ने एनसीआर स्थित गैंगस्टरों के पूरे नेटवर्क को खत्म करने की योजना बनाई थी। एनआईए की सूची में करीब दस से बारह गैंगस्टरों के नाम है, जिनके खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया गया है। नीरज बवाना और लॉरेंस बिश्नोई क्राइम वर्ल्ड के कट्टर दुश्मन हैं। पंजाबी सिंगर सिद्धू सिंह मूसेवाला की हत्या के बाद बवाना ने कहा था कि वे जवाबी कार्रवाई करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में गैंग के सरगनाओं ने अपने अपराध सिंडिकेट को चलाने के लिए दो गुट बनाए हैं।

वे अपने नेटवर्क का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। गैंगस्टरों के महागठबंधन में ग्रुप ए नीरज बवाना का है। सूत्र ने कहा, नीरज बवाना के महागठबंधन में सौरभ उर्फ गौरव, सुवेघ सिंह उर्फ सिब्बू, शुभम बलियान, राकेश उर्फ राका, इरफान उर्र्फ छेनू, रवि गंगवाल और रोहित चौधरी और दविंदर बंबिहा हैं। वहीं लॉरेंस बिश्नोई के गठबंधन में संदीप उर्र्फ काला जठेड़ी, कपिल सांगवान उर्र्फ नंदू, रोहित मोई, दीपक बॉक्सर, प्रिंस तेवतिया, राजेश बवानिया और गैंगस्टर अशोक प्रधान हैं।

गैंगस्टरों के महागठबंधन ने कई राज्यों में कहर बरपा रखा है और वे गैंगवार में भी लिप्त हैं। गृह मंत्रालय उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहा है। नई दिल्ली में स्पेशल सेल, एनआईए अधिकारियों और आईबी अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा गया कि गिरोह आतंकवादी संगठनों की तरह काम कर रहे हैं, जिससे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नाखुश हैं। इसलिए एनआईए को इस मुद्दे को देखने और यदि संभव हो तो उनकी गतिविधियों को रोकने के लिए नए मामले दर्ज करने का निर्देश दिया जाता है।
लेखक के बारे में
पंकज सिंह
नवभारत टाइम्स डिजिटल में असिस्टेंट न्यूज एडिटर। पत्रकारिता में आज समाज, ईटीवी भारत, आज तक के बाद अब टाइम्स इंटरनेट के साथ सफर जारी है। पत्रकारिता में 16 साल का अनुभव। राजनीति की खबरों के साथ ही खेल की खबरों में रुचि। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश जारी है।... और पढ़ें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर