ऐपशहर

Nupur Sharma Supreme Court: नूपुर शर्मा फिर पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, गिरफ्तारी पर रोक और सभी FIR को एक जगह ट्रांसफर करने की मांग

अदालत ने कहा था, 'उनका अपनी जुबान पर काबू नहीं है और टीवी पर गैर जिम्मेदाराना बयान दिए और पूरे देश को आग में झोंक दिया। फिर भी वह 10 साल से वकील होने का दावा करती हैं...उन्हें अपनी टिप्पणियों के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने नुपूर शर्मा के खिलाफ सख्त टिप्पणियां की थी।

Edited byएनबीटी डेस्क | भाषा 18 Jul 2022, 9:05 pm
नयी दिल्ली: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपने विवादित बयानों पर उठे बवाल को लेकर नूपुर शर्मा ने अपने खिलाफ दर्ज 9 FIR में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। नूपुर ने अपनी वापस ली गई याचिका को बहाल करने का आग्रह किया। शर्मा ने टीवी पर प्रसारित एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर की गई उनकी टिप्पणी की थी। जिसके बाद अलग-अलग जगहों पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। इन सभी एफआईआर को एक साथ जोड़ने के आग्रह वाली याचिका पर एक जुलाई को सुनवाई के दौरान अवकाशकालीन पीठ की ओर से की गई प्रतिकूल टिप्पणियों को हटाने की भी गुजारिश की।
नवभारतटाइम्स.कॉम nupur sharma


1 जुलाई को सुनवाई के दौरान सख्त टिप्पणी
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने पैगंबर मोहम्मद खिलाफ टिप्पणी को लेकर कई राज्यों में दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ मिलाने की शर्मा की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। शीर्ष अदालत ने पैगंबर के खिलाफ शर्मा की विवादित टिप्पणियों के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया था और कहा था कि उनकी ‘बेलगाम जुबान’ ने ‘पूरे देश को आग में झोंक दिया और देश में जो भी हो रहा है, उसके लिए वह ‘अकेले’ जिम्मेदार हैं।

सुप्रीम कोर्ट बेंच की टिप्पणियों का हुआ था विरोध अदालत ने कहा था, 'उनका अपनी जुबान पर काबू नहीं है और टीवी पर गैर जिम्मेदाराना बयान दिए और पूरे देश को आग में झोंक दिया। फिर भी वह 10 साल से वकील होने का दावा करती हैं...उन्हें अपनी टिप्पणियों के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने नुपूर शर्मा के खिलाफ सख्त टिप्पणियां की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर कई पूर्व जजों ने भी इसकी अवहेलना की थी।देश के 15 पूर्व जजों, अखिल भारतीय सेवा के 77 पूर्व अधिकारियों और 25 रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों ने खुला खत लिखकर सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाए हैं। पूर्व जजों और ब्यूरोक्रेट्स के समूह ने मंगलवार को SC की टिप्पणी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने लक्ष्मण रेखा लांघी है। तत्काल सुधार के लिए कदम उठाने की मांग की गई है।
लेखक के बारे में
एनबीटी डेस्क
देश, दुनिया, खेल की खबर हो या फिर सियासत के गलियारों की अंदर की बात, हर खबर आप तक पहुंचाता है NBT न्यूज डेस्क।... और पढ़ें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर