ऐपशहर

लग रहीं पाबंदियां फिर भी 13 देशों तक पहुंच गया ओमीक्रोन, भारत के लिए क्यों है चिंता की बात?

तमाम पाबंदियों और कोशिशों के बावजूद कम से कम 13 देशों में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन फैल गया है। इससे पता चलता है कि यह कितना ज्‍यादा इंफेक्शियस है। इसे लेकर भारत को भी खासतौर से सचेत रहने की जरूरत है।

Curated byअमित शुक्‍ला | नवभारतटाइम्स.कॉम 29 Nov 2021, 7:54 pm
नई दिल्‍ली
कोरोना का नए वेरिएंट तेजी से अपने पांव फैला रहा है। यह खतरनाक वायरस कम से कम 13 देशों में पहुंच चुका है। तमाम पाबंदियों के बावजूद इस वायरस ने इन देशों में एंट्री की है। पहले ही इसे काफी इंफेक्शियस बताया जा चुका है। बाइडन प्रशासन के शीर्ष चिकित्‍सा सलाहकार एंथनी फाउची भी इसे लेकर खतरे की घंटी बजा चुके हैं। दूसरी लहर में भारत ने इस वायरस के डेल्‍टा वेरिएंट का तांडव देखा है। ऐसे में उसे खास एहतियात बरतने की जरूरत है।

पिछले सप्ताह पहली बार इस वेरिएंट की पहचान दक्षिण अफ्रीका में हुई थी। कुछ ही दिनों में यह स्‍ट्रेन 13 देशों में फैल गया है। इसने पूरी तरह से वैक्‍सीनेटेड लोगों को भी संक्रमित किया है। इस वेरिएंट को B.1.1.529 नाम दिया गया है। कई महाद्वीपों में ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जर्मनी, इटली, बेल्जियम, इजरायल और हांगकांग में भी इसके मामले सामने आए हैं।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दुनियाभर की टेंशन बढ़ा दी है। नए वेरिएंट पर अंकुश लगाने के लिए दुनियाभर में यात्रा पाबंदियों को कड़ा किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी रविवार को दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों की और कड़ी निगरानी में जांच करते दिखे ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वे अपने साथ ओमीक्रोन वेरिएंट तो नहीं ला रहे।

तेजी से फैल सकता है कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन, अमेरिका के टॉप एक्‍सपर्ट फाउची ने चेताया, क्‍या फिर लगेगा लॉकडाउन?

ऑस्ट्रेलिया के पड़ोसी देश न्यूजीलैंड ने नए वेरिएंट से पैदा हुए खतरे के चलते नौ दक्षिण अफ्रीकी देशों से यात्रियों के आने पर पाबंदी लगाने की घोषणा की है। वहीं, जापान ने भी पाबंदियां कड़ी करने का ऐलान किया है।

पर्यटन पर निर्भर देश थाईलैंड ने अफ्रीका के आठ देशों से यात्रियों की आमद पर पाबंदी लगा दी है। थाईलैंड ने अपनी कड़ी सीमा पाबंदियों में हाल में ढील देनी शुरू की थी, ताकि अलग-अलग देशों से लोग पर्यटन के लिए आ सकें। व्यापारिक केंद्र माने जाने वाले सिंगापुर में भी ऐसी ही पाबंदियां लागू की गई हैं। सिंगापुर ने हाल में दक्षिणी अफ्रीका के सात देशों की यात्रा करने वालों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

किस बात की सबसे ज्‍यादा चिंता?
ओमीक्रोन वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए दुनिया के अन्य क्षेत्रों में लगाई जा रही पाबंदियों का प्रभाव एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। वैसे तो अभी इस वेरिएंट के बारे में काफी कुछ पता लगाया जाना है। लेकिन, शोधकर्ता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यह वैक्‍सीन की सुरक्षा का काफी मजबूती से सामना कर सकता है। इसका मतलब यह हो सकता है कि महामारी अपेक्षा से अधिक समय तक कायम रह सकती है।

टॉप अमेरिकी एक्‍सपर्ट फाउची ने भी किया था आगाह
अमेरिका के टॉप संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने कहा था कि इसमें हैरान होने की कोई बात नहीं है कि अमेरिका में भी ओमीक्रोन स्वरूप पहले से ही मौजूद हो। फाउची ने एनबीसी टेलीविजन से कहा, ''हमें अभी इसके मामले सामने आने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इस तरह के वायरस का संक्रमण हर जगह फैलने की आशंका बनी रहती है।''

उन्‍होंने कहा था कि नए वेरिएंट से खतरे को देखते हुए अमेरिका से जो बन पड़ता है उसे करना चाहिए। लेकिन, अभी यह कहना जल्‍दी होगा कि देश को एक और लॉकडाउन या अन्‍य बंदिशों की जरूरत पड़ेगी।

ओमीक्रोन को कैसे रोकें... MHA की इमरजेंसी मीटिंग, दिल्ली को लेकर कल हो सकता है बड़ा फैसला

भारत को क्‍यों सचेत रहने की जरूरत?
दूसरी लहर में भारत ने कोरोना की विनाशलीला देखी है। इस दौरान अस्‍पताल खचाखच भर गए। ऑक्सिजन की किल्‍लत सामने आई। दवाएं भी कम पड़ गईं। ऐसे में भारत को खासतौर से सचेत रहने की जरूरत है।

इटली के रिसर्चर्स ने कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' की पहली तस्‍वीर जारी की हैं। तस्‍वीर इस बात की पुष्टि करती है क‍ि नया स्‍ट्रेन मूल कोरोना वायरस का बेहद परिवर्तित रूप है। 'डेल्‍टा' वेरिएंट के मुकाबले 'ओमीक्रोन' में काफी ज्‍यादा म्‍यूटेशंस नजर आ रहे हैं। हालांकि, दुनियाभर में सनसनी फैला चुका यह वेरिएंट कितना ज्‍यादा संक्रामक और घातक बीमारी देता है, अभी इसका पता नहीं चल सका है।

केंद्र ने उठाए हैं क्‍या-क्‍या कदम?
नए वेरिएंट से खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग के यात्रियों की कड़ी स्क्रीनिंग करने को कहा था। शनिवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके मद्देनजर ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता पर बल दिया था। उन्होंने लोगों को अधिक सतर्क रहने और मास्क पहनने व उचित दूरी सहित बचाव के सभी अन्य उपायों का पालन करने की जरूरत बताई थी।

Omicron Variant: कोरोना के नए वेरिएंट का बनाया जा रहा हौव्‍वा? ब्रिटेन के दिग्‍गज वैज्ञानिक तो कुछ और ही कह रहे

इसके बाद रविवार को गृह सचिव अजय कुमार भल्‍ला ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। इसमें वायरस से बचाव के अलग-अलग उपायों पर चर्चा हुई थी। इंटरनेशनल पैसेंजर सर्विस की बहाली की तारीख पर स्थितियों के अनुसार समीक्षा की बात हुई थी। देश के भीतर भी हालात पर कड़ी निगरानी रखने का फैसला किया गया था। एयरपोर्ट हेल्‍थ ऑफिशियल से चौंकन्‍ना रहने के लिए कहा गया था।

इसके बाद सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी की थीं। इनके अनुसार, दक्षिण अफ्रीका और जिन देशों में नया वेरिएंट मिला है, वहां से भारत आने वाले यात्रियों को अनिवार्य तौर पर एयरपोर्ट पर बने टेंस्टिंग सेंटर में आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्‍हें एयरपोर्ट से बाहर न‍िकलने की इजाजत दी जाएगी। इन्‍हें 7 दिन होम क्वारंटीन में रहना जरूरी होगा।
लेखक के बारे में
अमित शुक्‍ला
पत्रकारिता और जनसंचार में पीएचडी की। टाइम्‍स इंटरनेट में रहते हुए नवभारतटाइम्‍स डॉट कॉम से पहले इकनॉमिकटाइम्‍स डॉट कॉम में सेवाएं दीं। पत्रकारिता में 15 साल से ज्‍यादा का अनुभव। फिलहाल नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर के रूप में कार्यरत। टीवी टुडे नेटवर्क, दैनिक जागरण, डीएलए जैसे मीडिया संस्‍थानों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों के साथ भी काम किया। इनमें शिमला यूनिवर्सिटी- एजीयू, टेक वन स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (नोएडा) शामिल हैं। लिंग्विस्‍ट के तौर पर भी पहचान बनाई। मार्वल कॉमिक्स ग्रुप, सौम्या ट्रांसलेटर्स, ब्रह्मम नेट सॉल्यूशन, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी और लिंगुअल कंसल्टेंसी सर्विसेज समेत कई अन्य भाषा समाधान प्रदान करने वाले संगठनों के साथ फ्रीलांस काम किया। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। देश-विदेश के साथ बिजनस खबरों में खास दिलचस्‍पी।... और पढ़ें

अगला लेख

Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर